Saurabh Bharadwaj: AAP नेता सौरभ भारद्वाज की ED को चुनौती, बोले- खुलासे करूंगा, गिरफ्तार करना है, तो कर लें

दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज
ED Raid on Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार को ईडी ने छापा डाला। बता दें कि यह छापेमारी अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले को लेकर की गई। ईडी की छापेमारी के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है।
मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मैंने ईडी की टीमों से कहा कि अगर वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। मैंने उन्हें तीन बार यह प्रस्ताव दिया... मैं अरविंद केजरीवाल का अनुयायी हूं। मैं आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करूंगा... मैं कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा... वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे गिरफ्तार भी कर सकते हैं...'
#WATCH | Delhi AAP President Saurabh Bharadwaj says, "I told the ED teams that if they want to arrest me, they can. I made this proposal to them three times... I am a follower of Arvind Kejriwal. I will not work as you wish... I will hold a press conference tomorrow... They can… pic.twitter.com/TNLCzHssJH
— ANI (@ANI) August 26, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में करूंगा खुलासा- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से करते हुए बताया कि डॉक्यूमेंट के नाम पर ED को केवल दो एफिडेविट मिले हैं, जिसमें एक एफिडेविट चुनाव का है, जबकि दूसरा वह जिसे हेल्थ डिपार्टमेंट ने हाईकोर्ट में दिया था। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि ED ने उनसे क्या-क्या सवाल किए, तो उन्होंने कहा कि सब सबूत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताऊंगा। कई चौंकाने वाले खुलासे करूंगा। हो सकता है खुलासे के बाद ईडी फिर से मेरे घर आ जाए और अरेस्ट कर ले। उन्होंने कहा, 'मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं। हम ED, केंद्र सरकार को और LG को पूरी तरीके से एक्सपोज करेंगे कि कैसे उन्होंने हमें फंसाने की कोशिश की है।'
#WATCH | Delhi LoP and AAP leader Atishi says, "ED carried out a search at the residence of Saurabh Bharadwaj for 20 hours. Why was a raid carried out at the residence of Saurabh Bharadwaj?... These raids were carried out just to divert attention...The strength of AAP is that it… pic.twitter.com/55sAa1ekdK
— ANI (@ANI) August 26, 2025
ED कार्रवाई ध्यान भटकाने के लिए हुई- आतिशी
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'ED ने सौरभ भारद्वाज के घर पर 20 घंटे तक तलाशी ली। सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी क्यों की गई? ये सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए की गई है।' उन्होंने कहा कि AAP पार्टी की ताकत है कि वह कभी झुकती नहीं है, यही वजह है BJP आम आदमी पार्टी से डरती है।
