Delhi CM Shri School Teachers Vacancy: दिल्ली के 75 'सीएम-श्री' स्कूलों में भर्ती शुरू, सरकारी शिक्षकों से मांगे गए आवेदन, यह होगी पूरी प्रक्रिया

Delhi 75 CM Shri School Teachers Recruitment
X

दिल्ली 75 सीएम श्री स्कूल शिक्षकों की भर्ती योजना

Delhi CM Shri School Teachers Vacancy: दिल्ली सरकार ने 75 सीएम-श्री स्कूलों में टीचरों की भर्ती योजना शुरू कर दी है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।

Delhi CM-Shri School Teachers Recruitment: राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार ने 75 नए 'सीएम श्री' स्कूलों की स्थापना करने की घोषणा की है। इन स्कूलों को एक साल के अंदर शुरू करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने सीएम-श्री स्कूलों में टीचरों की भर्ती की विशेष योजना शुरू की है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से मौजूदा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से इन स्कूलों में ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ये प्रक्रिया एक विशेष इंटरफेस के माध्यम से होगी, जिसके तहत टीचर आसानी से अप्लाई कर सकेंगे। इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती
सर्कुलर के मुताबिक, दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में टीचर के कई पद खाली हैं। इनमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सरकारी शिक्षकों को 9 जून की रात 11:59 बजे तक ईमेल के जरिए अप्लाई करना होगा। सर्कुलर में कहा गया है कि आवेदन करने वाले टीचरों के पास रिटायरमेंट तक कम से कम 5 साल बचे होने चाहिए।

टीचरों के लिए होंगे इंटरफेस सेशन
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया कि 11 जून को PRT और TGT टीचरों के लिए इंटरफेस सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य टीचरों के लिए 12 जून को सेशन का आयोजन किया जाएगा। ये सेशन सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि 12 सीएम श्री स्कूलों का पूरी तरह से फिर से बनाया जाएगा, जबकि अन्य 63 स्कूलों को मौजूदा सरकारी भवनों में स्थापित किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 75 सीएम श्री स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट रखा है। सरकार की योजना के तहत इन स्कूलों को मॉडर्न सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, AI बेस्ड सब्जेक्ट, रोबोटिक्स लैब और अन्य मॉडर्न टेक्नोलॉजिकल रिसोर्सेज शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story