Delhi Factory Sealed: दिल्ली के जौहरीपुर इलाके में 5 फैक्ट्रियों पर लगा ताला, 200 को भेजे नोटिस

दिल्ली में 5 फैक्ट्रियां सील। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Factory Sealed: दिल्ली के जौहरीपुर इलाके में MCD शाहदरा नॉर्थ जोन ने नियमों का उल्लंघन करने पर ई-वेस्ट और प्लास्टिक मोल्डिंग की 5 फैक्ट्रियों को सील कर दिया है। फैक्ट्रियों का संचालन नियमों का उल्लंघन करके किया जा रहा था, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सील करने से पहले फैक्ट्रियों को नोटिस भेजा गया था। फैक्ट्रियों को सील करने के दौरान किसी तरह की कोई बाधा न आए, इसके लिए पहले ही मौके पर पुलिस को तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान कुछ जगहों पर इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।
शाहदरा नॉर्थ जोन के अधिकारी ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहदरा नॉर्थ जोन के प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर का कहना है कि इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं और केमिकल्स की वजह से आसपास के इलाकों की हवा जहरीली होती जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शाहदरा नॉर्थ जोन में इन यूनिटों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रमाशंकर के मुताबिक पिछले महीने नवंबर में मुस्तफाबाद, जौहरीपुर, सबोली, मौजपुर, घोडा, कबीर नगर समेत दूसरी कालोनियों में करीब 200 फैक्ट्री मालिकों को नोटिस भेजे गए थे।
नोटिस में दी थी चेतावनी
नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि अगर फैक्ट्रियां तुरंत बंद नहीं किया जाएगा, तो पूरे परिसर को सील कर दिया जाएगा। नोटिस मिल जाने के बाद 2 दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को खाली किया गया है। जनरल ब्रांच की टीम ने 5 फैक्ट्रियों को सील किया गया है। एक हफ्ते में अब तक 20 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सोनिया विहार में जींस रंगाई की दो फैक्ट्रियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया था। अधिकारी का यह भी कहना है कि कई फैक्ट्री मालिक नोटिस लेकर MCD ऑफिस पहुंच रहे हैं और लिखकर दे रहे हैं कि उन्होंने यूनिट खाली कर दी है और उनकरे मकान को सील नहीं किया जाए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
