Delhi Fire Brigade: दिल्ली के 36 रेस्टोरेंटों में मिली कमियां, फायर ब्रिगेड ने मालिकों को भेजे नोटिस

दिल्ली फायर ब्रिगेड ने 36 रेस्टोरेंट मालिकों को भेजा नोटिस
Delhi Fire Brigade: गोवा में नाइटक्लब में हुए अग्निकांड के बाद, दिल्ली में अग्नि सुरक्षा के मानकों को और सख्त करने का फैसला लिया गया है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। जिसके चलते राजधानी में बड़े होटलों, नाइटक्लबों, पबों के अलावा रेस्टोरेंट्स और डाइनिंग क्षेत्रों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली फायर सर्विस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत उन सभी प्रतिष्ठानों पर फोकस किया जा रहा है, जहां जनता की भीड़ जुटती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में 800 से अधिक रेस्टोरेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने फायर डिपार्टमेंट से आवश्यक अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त कर रखा है। ये सभी प्रतिष्ठान 90 वर्ग मीटर या इससे बड़े क्षेत्रफल वाले हैं।
36 में पाई गई कमियां
फायर डिपार्टमेंट के प्रधान निदेशक के आदेश पर शुरू हुए इस निरीक्षण अभियान में अब तक कुल 116 रेस्टोरेंट्स की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें से 36 जगहों पर विभिन्न प्रकार की कमियां सामने आईं। जिसके चलते संबंधित मालिकों को तुरंत नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वहीं 71 रेस्टोरेंट्स में अग्निशमन व्यवस्था पूरी तरह संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को स्पष्ट रूप से शॉर्ट कमिंग नोट में दर्ज किया गया है। इससे इनके मालिकों को पता चल सके कि कमी कहां पर है। इन कमियों को सुधारने के लिए उन्हें न्यूनतम 3 दिन से लेकर अधिकतम 30 दिन का समय दिया गया है।
निर्धारित समय कराना होगा ठीक
निर्धारित अवधि में सभी कमियां दूर करने के बाद रेस्टोरेंट मालिकों को फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी देना आवश्यक है। इसके बाद दोबारा जांच कर स्थिति की पुष्टि की जाएगी। अभियान के दौरान 9 रेस्टोरेंट ऐसे भी मिले जो या तो पूरी तरह बंद थे या उनका खान-पान क्षेत्र बंद रखा गया था। दिल्ली फायर सर्विस का यह व्यापक अभियान पूरे शहर में जारी है, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से बचा जा सके और गोवा जैसी दुखद घटना की दोबारा न हो। इस कवायद से सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
