Delhi Murder: किराए पर रह रही लड़की की चाकू मारकर हत्या, पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपी

Tenant Girl Killed by Relative
X

रिश्तेदार ने की लड़की की हत्या।

Delhi Murder: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक 25 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Delhi Murder: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक 25 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सीढ़ियों पर पड़े खून के निशान और बंद कमरे में पड़ी मिली लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी। शुरुआती जांच में पता चला कि किसी जानकारी के साथ महिला का झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगवलार रात को लगभग 9.19 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि कोटला मुबारकपुर की नानक चंद बस्ती में एक मकान में तेज-तेज झगड़े की आवाजें आ रही हैं।

कॉलर ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे फोन कर कहा कि ऊपर वाले किराएदार के घर से तेज आवाजें आ रही हैं। कॉलर मौके पर पहुंचा, तो देखा कि सीढ़ियों पर खून के निशान हैं। इसके बाद उसने पुलिस को तुरंत सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

एएसआई राजेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा, तो सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ था। हालांकि कमरा बाहर से बंद था। दरवाजा खोला गया, तो अंदर फर्श पर एक युवती की लाश पड़ी थी, जो खून से लथपथ थी। महिला की पहचान एंड्रयूज गंज के मस्जिद मोठ की रहने वाली 25 वर्षीय साक्षी के तौर पर हुई। वो कुछ समय से कोटला मुबारकपुर स्थित इस घर में किराये पर रह रही थी।

पुलिस टीम ने एफएसएल टीम और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। कमरे से सबूत इकट्ठे किए गए। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि साक्षी अपने किसी परिचित के साथ कमरे में थी। इस दौरान दोनों के बीछ झगड़ा हो रहा था। गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से साक्षी के चेहरे और गले पर कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वो मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बारे में पता नहीं चल सका है कि आखिर हत्या करने का कारण क्या था। इस बारे में पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story