Delhi Flats: दिल्ली में 2416 फ्लैट्स की होगी मरम्मत, सीएम रेखा गुप्ता ने दी मंजूरी

दिल्ली में फ्लैट्स की होगी मरम्मत।
Delhi Flats: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने सावड़ा घेवरा में बने 2,416 फ्लैटों की मरम्मत और नवीनीकरण की मंजूरी दी है। इसे लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि इन फ्लैट्स के नवीनीकरण के साथ ही आवंटन का काम तेजी से पूरा किया जाए।
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने फ्लैटों की मरम्मत और नवीनीकरण को मंजूरी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस काम को 15 जनवरी तक पूरा करना है। यह भी कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट भी दिया जाएगा।
‘अटल कैंटीन’ पर समीक्षा
जानकारी के मुताबिक, बैठक में सुल्तानपुरी, द्वारका और भलस्वा समेत कई जगहों पर फ्लैट्स के नवीनीकरण को मंजूरी दी है। सरकार की इस योजना के तहत 50,000 EWS फ्लैट्स की मरम्मत करने के बाद इन्हें स्लम एरिया में रहने वाले गरीबों को दिया जाएगा। इसके बैठक में ‘अटल कैंटीन’ परियोजना और दूसरे आधारभूत ढांचों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
DUSIB कॉलोनियों में मिलेंगी ये सुविधाएं
सीएम रेखा गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी DUSIB कॉलोनियों में जरूरी सुविधाएं देना जरूरी है। उन्होंने सब्जी मंडी, कम्युनिटी हॉल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कचरा निस्तारण प्रणाली, पर्याप्त पेयजल, बेहतरीन सड़कें, पार्क, बिजली लाइनें और सीवर नेटवर्क की सुविधा देने के लिए कहा है। बोर्ड ने 124 DUSIB जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने की मंजूरी दी है। सीएम ने कहा कि यह झुग्गी एरिया में लोगों के लिए बड़े उपयोगी साबित होंगे।
दूसरी तरफ मंत्री आशीष सूद ने भी कहा कि सभी फ्लैट्स में जरूरी सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने गरीब परिवारों के एरिया में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट और पर्याप्त पार्किंग बनाने का निर्देश दिया है। सभी परियोजनाओं की पूरी डिटेल्स अगली बैठक में पेश की जाएंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
