Delhi Gangrape Case: शराब-पार्टी के जाल में फंसाया... दिल्ली में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप
दिल्ली में 24 वर्षीय लड़की से गैंगरेप।
Delhi Gangrape Case: राजधानी दिल्ली में आए दिन बलात्कार की घटनाएं शामिल आती हैं। ऐसा ही शर्मनाक मामला नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके से आया है। रविवार रात सिविल लाइंस इलाके में 24 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। वह अपने दोस्त के साथ पार्टी में गई थी, जहां पर 4 लड़कों ने उसे हवस का शिकार बनाया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात की है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करने वाली लड़की ने आरोप लगाया है कि पार्टी में शराब पीने के बाद 4 लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
लड़की ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को उसे एक पुरुष दोस्त का कॉल आया, जिसने उसे सिविल लाइंस में एक दोस्त के घर में पार्टी के लिए बुलाया। लड़की ने अपने दोस्त की बात मान ली और अंडर हिल रोड के पास स्थित घर पर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि वहां पर उसकी मुलाकात उसके दोस्त और तीन अन्य लोगों से हुई। पीड़िता ने बताया कि सभी लोग मिलकर देर रात तक पार्टी कर रही और शराब पी। उसने बताया कि रात के समय किसी ने लड़की के ड्रिंक में कुछ मिला दिया, जिससे वह अपनी होश में नहीं रही।
बाथरूम में किया लड़की का बलात्कार
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वे चारों लोग उसे बाथरूम में लेकर गए और सामूहिक बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को पीटा उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह किसी को बताएगा, तो वे सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर देंगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे उसके घर के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी।
A 24-year-old woman was allegedly gang-raped in the Civil Lines area on Sunday night. The victim's statement has been recorded and a medical examination has also been conducted. The police are checking CCTV footage to identify and trace the accused: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 13, 2025
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और बयान दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच और काउंसलिंग कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने सिविल लाइंस स्थित घर का भी दौरा किया, लेकिन आरोपी वहां पर नहीं मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
