Delhi: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, कई इलाकों से मिली शिकायतें

Kuttu Atta Cause Illness
X

दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार।

Kuttu Atta Cause Illness: दिल्ली के कई इलाकों में लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि करीब 200 लोगों ने अस्पतालों में उल्टी और दस्त की शिकायत दी।

Kuttu Atta Cause Illness: राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह दिल्ली के जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू आटा खाने के बाद बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बीजेआरएम अस्पताल में पूछताछ की, तो पता चला कि बड़ी संख्या में अलग-अलग इलाकों से लोग उल्टी की शिकायत कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर इमरजेंसी वार्ड में आए थे। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को भी भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।

फूड डिपार्टमेंट को दी गई सूचना

दिल्ली पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ही सूचना मिली कि कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और निवासियों को बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए से जागरूक किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की कार्रवाई के लिए फूड डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है।

व्रत में खाते हैं कुट्टू का आटा

बता दें कि कुट्टू का आटा व्रत में इस्तेमाल किया जाता है। सोमवार से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है, जिस दौरान बहुत से लोग व्रत रखते हैं। व्रत रखने वाले लोग कुट्टू के आटे के बनाए गए पूड़ी, पराठे जैसे व्यंजन खाते हैं। कुट्टू के आटे को व्रत में अनाज की जगह इस्तेमाल किया जाता है। इसे फलाहार का आटा भी कहते हैं। यह काफी हल्का और पौष्टिक होने के साथ ही सेहत के लिए अच्छा होता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story