Flights Cancelled: दिल्ली-NCR में प्रदूषण-कोहरे का कहर...148 फ्लाइट्स रद्द, कई ट्रेनें लेट
घने कोहरे के कारण 148 फ्लाइट्स कैंसिल।
Delhi Flights Cancelled: दिल्ली-NCR में आज 31 दिसंबर बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा है, जिसकी वजह से आज भी विजिबिलिटी काफी कम देखी गई है। ऐसे में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को परिचालन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे के की वजह से 148 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जिनमें 70 डिपार्चर और 78 आगमन शामिल हैं। इसके साथ ही 2 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। कोहरे के कारण फ्लाइट्स के साथ-साथ ट्रेन सर्विस पर भी बुरा असर पड़ा है। ट्रेन लेट होने की वजह से स्टेशनों पर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। वहीं एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
नए साल पर कैसा रहेगा मौसम ?
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, आज और कल यानी 1 जनवरी को हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बने रहने की संभावना जताई गई है। यह हालात प्रतिकूल वेंटिलेशन इंडेक्स और 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हवा की स्पीड के कारण बने हैं। IMD ने यह भी कहा है कि 1 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद 2 से 5 जनवरी के बीच तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है।
#WATCH | Delhi: Several flights delayed and flight operations affected as a thick layer of fog grips the national capital.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
(Visuals from IGI airport ) pic.twitter.com/nvCMPE9BdP
राजधानी का औसत एक्यूआई कितना है ?
IGI एयरपोर्ट 148 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं, जिसमें 70 फ्लाइट्स दिल्ली से जाने वाली थीं और 78 फ्लाइट्स दिल्ली आने वाली थीं। सुबह करीब साढ़े 8 बजे एयरपोर्ट पर सामान्य विजिबिलिटी 250 मीटर दर्ज की गई है, इसी तरह रनवे पर विजिबिलिटी 600 से 1000 मीटर के बीच है। खराब विजिबिलिटी की वजह से ही यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
दिल्लीवासियों को कोहरे के साथ प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की तरफ से कहा गया है आज करीब सवा 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 384 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के अधिकांश इलाकों का AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है।
Passenger Advisory issued at 10:00 hrs.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 31, 2025
Please click on this link for real-time winter travel updates:https://t.co/Y0B6lhwIj4#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/lINoX57qbV
इंडिगो एयरलाइन ने दी सलाह
राजधानी में घने कोहरे के साथ लोग खतरनाक हवा की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) द्वारा दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि आज का कोहरा पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा घना था। हवा की स्पीड धीमी होने और वेंटिलेशन इंडेक्स के 6,000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड से नीचे होने की वजह से, आने वाले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है।
इंडिगो एयरलाइन ने घने कोहरे का कारण एडवाइजरी जारी की गई है। इंडिगो एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी है कि उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी जैसी समस्या हो सकती है। एयरलाइन यात्रियों को सलाह दी है कि अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस चेक करके ही समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
