Kangana Ranaut: कंगना रनौत फिर से कानूनी मुसीबत में फंसी, बठिंडा अदालत में होना होगा पेश

defamation case against Kangana Ranaut
X

कंगना रनौत पर 2021 के किसान आंदोलन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप।  

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन, एक बयान ऐसा है, जिससे पीछा छुड़ाना आसान साबित नहीं हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत मुसीबत में फंस गई हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भाजपा नेत्री के खिलाफ मानहानि मामले में राहत की याचिका अस्वीकार कर दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कंगना रनौत के खिलाफ प्रथम दृष्टया मानहानि का मामला बनता है। हाईकोर्ट ने बठिंडा कोर्ट को इस मामले पर विधिवत सुनवाई शुरू करने का निर्देश दिया। कंगना रनौत फिर से कानूनी मुश्किल में घिर गई हैं क्योंकि उन्हें बठिंडा कोर्ट में पेश होकर ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।

मीडिया से बातचीत में एडवोकेट गुरशरण कौर ने बताया कि अभिनेत्री और भाजपा नेता कंगना रनौत ने 2021 के किसान आंदोलन के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने इसके लिए एक बुजुर्ग महिला की फोटो का इस्तेमाल किया था। इस पर बुजुर्ग महिला ने बठिंडा अदालत में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक साक्ष्य दर्ज करने और सभी दस्तावेज एकत्रित करने के बाद बठिंडा अदालत ने उन्हें तलब किया। उन्होंने आदेश और अपने समन को चुनौती दी थी, जिसके बाद कार्यवाही पर रोक लग गई। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पहले मामले में दोबारा से बहस शुरू हुई। रनौत के वकील ने तर्क दिया कि उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट को रीट्वीट किया था और इसके पीछे कोई भी बुरा इरादा नहीं था। ऐसे में उनके खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा खारिज होना चाहिए। अदालत ने आज उनकी याचिका खारिज कर दी। अब कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जारी रहेगा।

कंगना रनौत को 2021 किसान आंदोलन के दौरान अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 6 जून 2024 को तो कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नामक सीआईएफएस कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था।

इसके बाद जब कुलविंदर कौर के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई तो किसान भी उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आए थे। कंगना रनौत कई बार दोहरा चुकी है कि उनका इरादा महिला प्रदर्शनकारियों का अपमान करना नहीं था। बावजूद इसके अभी तक कंगना रनौत इन आरोपों से पीछा नहीं छुड़ा पाई हैं।

बता दें कि कंगना रनौत ने कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट में बठिंडा की बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर की फोटो शेयर लगी थी। इस ट्वीट में महिंदर कौर को 'शाहीन बाग की दादी' कहकर संबोधित किया गया था। लिखा था कि वे 100 रुपये की दिहाड़ी पर किसान आंदोलन में शामिल हुई थीं। इस पर मोहिंदर कौर ने बठिंडा अदालत में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story