Delhi Crime News: विकासपुरी में बंद कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

Delhi Crime News
Delhi Crime News: पश्चिमी जिले के विकासपुरी इलाके में सोमवार की शाम को संदिग्ध हालत में सिलेरियो कार से एक शव बरामद हुआ। शव के सड़ने की वजह से इलाके में बदबू फैल गई, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने विकासपुरी थाना पुलिस को दी। एसएचओ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीसीआर कॅाल के माध्यम से मिली जानकारी
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 9 जून को शाम लगभग साढ़े छह बजे एक पीसीआर कॅाल के तहत उन्हें इस मामले की सूचना मिली थी। इस कॉल में बताया गया कि पीवीआर रोड के पास रविवार शाम से एक कार खड़ी है और उसके अंदर से बदबू आ रही है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो गाड़ी पहले से ही खुली हुई थी। जिसके अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। वहीं कार से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
आरोपी को पकड़ने के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस जांच में मृतक की पहचान राकेश कुमार वशिष्ठ (55) चौखंडी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव की ठीक से जांच-पड़ताल की, जिसमें मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ मृतक के परिवार के साथ ही पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा कि इस मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी। दिल्ली पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।