Delhi Crime News: दिल्ली के वजीरपुर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच जारी

दिल्ली के वजीरपुर इलाके की जेजे कॉलोनी, एल ब्लॉक में सामुदायिक केंद्र के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के महेशपुर गांव निवासी दीपक कुमार गोंड के रूप में हुई है। मृतक हाल ही में काम के सिलसिले में दिल्ली आया था।
सामुदायिक केंद्र के पास मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 8.58 बजे पीसीआर को सूचना मिली कि सामुदायिक केंद्र के पास किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद ASI पुष्कर और कॉन्स्टेबल टॉपिन घटनास्थल पर चेक करने के लिए पहुंचे। मौके पर एक 27-28 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के कान और मुंह से खून बह रहा था। हालांकि कोई बाहरी चोट नहीं थी।
छत से दुर्घटनावश गिरने से हुई मौत
इसके बाद पीसीआर पुलिस ने एफएसएल और क्राइम ब्रांच टीम को युवक का शव मिलने की सूचना दी। शुरुआती जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक पास की ही कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने आगे की जांच की, तो आशंका हुई कि दीपक सुबह के समय गलती से मकान की छत से गिर गया होगा। पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू की, तो उन्हें छत पर से एक टूटी हुई ईंट और दीवार पर लटकी मृतक की सफेद शर्ट मिली। इससे युवक के दुर्घटनावश गिरने की बात पुख्ता हुई।
कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था युवक
इस हादसे को लेकर मकान मालिक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि मृतक का नाम दीपक कुमार गोंड है। वो कुछ दिन पहले ही यहां किराए के मकान में रहने आया था। वो यहां इलेक्ट्रीशियन का काम करता था।
