Delhi Murder Case: रंगपुरी पहाड़ी इलाके में मिला युवक का सड़ा-गला शव, गुमशुदा की लिस्ट में था मृतक

Delhi Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी में शुक्रवार को 32 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिला। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Delhi Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित रंगपुरी पहाड़ी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में की है, जो इंदर कैंप, रंगपुरी पहाड़ी इलाके का रहने वाला था। अनिल पेशे से इलेक्ट्रीशियन था। बता दें कि अनिल 20 जून से लापता था। अनिल की कोई खोज खबर न मिलने पर परिजनों ने 21 जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मालमे की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और क्राइम टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।

दिल्ली के ज्योति नगर में हत्या

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। इसमें एक लड़का बुर्का पहनकर लड़की के घर पहुंचा और उसे छत से धकेलकर उसकी हत्या कर दी। आपको बता दें, कि युवती और युवक पिछले 3 साल से संपर्क में थे। लड़की का नाम नेहा और लड़के का नाम तौफीक है।

जानकारी के अनुसार, नेहा तौफीक को राखी बांधती थी और उसे अपना भाई मानती थी। वहीं तौफीक उससे प्यार करता था। तौफीक ने नेहा से शादी करने के लिए कहा लेकिन नेहा ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर तौफीक ने नेहा को छत से धक्का देकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वो वहां से फरार हो गया और रामपुर के टांडा गांव में छुप गया। दिल्ली पुलिस ने टांडा से आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story