Ghaziabad Crime: साहिबाबाद की झाड़ियों में मिला युवक का शव, कुत्तों ने नोचकर बंद बोरे से निकाला बाहर

Ghaziabad Crime
X

Ghaziabad Crime

Ghaziabad News: जावली रोड पर एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। बोरी में पड़े शव को कुत्तों ने नोचकर बार रोड पर छोड़ दिया। जिसकों देख इलाके में सनसनी फैल गई।

Ghaziabad Crime: साहिबाबाद क्षेत्र में रविवार सुबह एक चौंका देने वाला मामला सामने आया। जावली रोड पर झाड़ियों में एक प्लास्टिक के बोरे में युवक का गला हुआ शव मिला। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब आवारा कुत्तों ने शव को बाहर निकाल कर उसे नोचना शुरू कर दिया और उसे खींचकर रोड पर ले आए। इस भयावह दृश्य को देखकर आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और लोगों ने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही टीलामोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक के तीन-चार बोरों में बंधे एक युवक के शव को पूरी तरह से बाहर निकाला। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है, जो गलने की स्थिति में था। शव के पास से सड़ने की बदबू आ रही थी। पुलिस का कहना है कि शव का एक पैर बाहर निकला हुआ था, जिसे कुछ आवारा कुत्ते नोच रहे थे।

पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकाला तो शव के सड़ जाने के कारण उसको पहचानना मुश्किल हो गया। जिस कारण पुलिस को युवक से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन शव के ऊपर मोबिल ऑयल या किसी चिकनाई वाली चीज के निशान मिले।

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने युवक की पहचान करने के लिए टीलामोड़ से लेकर जावली रोड तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु कर दिया। इसी के साथ क्षेत्र से जुड़े आसपास के थानों में गुमशुदा की रिपोर्ट्स की भी जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि जल्द ही शव की पहचान हो सके।

पुलिस ने शव को देख ये अनुमान लगाया है कि जिस तरीके से शव को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंका गया है उससे हत्या का मामल लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story