DDA Recruitment 2025: डीडीए में 1383 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से लेकर लास्ट डेट तक की पूरी डिटेल्स

Rajasthan Govt Jobs 2025
X

Rajasthan Govt Jobs 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने A, B और C ग्रुप के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आयु सीमा और सैलरी समेत तमाम जानकारियां यहां पढ़ें...

दिल्ली में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर और स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर 1383 पदों को भरने की घोषणा की है। इच्छुक आवेदन डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे जानिये किस पद कितनी भर्ती निकाली गई है।

डीडीए में रिक्त पदों पर वैकेंसी की डिटेल्स

डीडीए ने यह भर्तियां A, B और C ग्रुप के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) पद पर 4, डिप्टी डायरेक्टर (पीआर) 1, डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) 4, असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) 19, असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्चर) 8, असिस्टेंट डायरेक्टर 1, असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) 3, एईई (सिविल) में 10, एईई (इलेक्ट्रिकल) में 3 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इसी प्रकार असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल) पद पर 15, लीगल असिस्टेंट के 7 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5, आर्किटेक्चर असिस्टेंट के 9, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 2, प्रोगाम पद पर 6, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 104 पद भरे जाएंगे।

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के 67 पद, एसओ (हॉर्टिकल्चर) के 20 पद, नायब तहसीलदार का 1 पद, जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) 6 पद, सर्वेयर के 6 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 44 पद, पटवारी के 5 पद भरे जाएंगे।

इसके अलावा, माली के 282 पद रक्त हैं, जिस पर आवेदन मांगे गए हैं। असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर 6 और एमटीएस के 745 पदों को भरा जाएगा।

डीडीए में पदों के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

डीडीए ने इन पदों के लिए अलग-अलग से शैक्षणिक योगताएं निर्धारित की हैं। कुछ पदों के लिए 10वीं पास, आईटीआई या डिप्लोमा की आवश्यकता है, जबकि कुछ पदों पर बैचलर, मास्टर डिग्री मांगी गई है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत योग्यता का उल्लेख अधिकारिक नोटिफिकेशन में किया जाएगा।

डीडीए में नौकरी के लिए आयु सीमा और सैलरी

डीडीए की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 1 से लेवल 11 के मुताबिक प्रति माह वेतन मिलेगा। चयन की बात करें तो अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बताया गया है कि डीडीए जल्द ही आवेदन की तिथि का ऐलान करेगा। सलाह है कि इस भर्ती से जुड़ी जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आप डीडीए की वेबसाइट को अवश्य चेक करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story