DDA Housing Scheme: मकर संक्रांति पर DDA शुरू करेगा प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026...पढ़ें पूरी डिटेल

Delhi News Hindi
X

डीडीए मकर संक्रांति पर प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026 शुरू करेगा।

DDA Housing Scheme 2026: डीडीए 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति पर अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026 शुरू कर रहा है। योजना से जुड़ी पुरी डिटेल पढ़ें...

DDA Housing Scheme 2026: डीडीए की ओर से 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के अवसर पर प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026 का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। DDA द्वारा जारी इस स्कीम में HIG, LIG, MIG जनता और EHS फ्लैट्स समेत कुल 582 प्रॉपर्टीज को शामिल किया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी। स्कीम में 582 प्रॉपर्टीज और फ्लैट्स समेत कार और स्कूटर गैराज भी शामिल होंगे।

DDA के अनुसार जसोला में सबसे ज्यादा 15 HIG फ्लैट्स हैं, रिजर्व प्राइज 2.14 करोड़ है, SFS फ्लैट्स रोहिणी में 5, वसंत कुंज में 1, गाजीपुर में 4 और द्वारका में एक है, जिनका रिजर्व प्राइन 99 लाख 1 से 1.21 करोड़ तक बताया जा रहा है। MIG फ्लैट्स दिलशाद गार्डन में 1, द्वारका में 14 ईस्ट ऑफ लोनी रोड में एक, जहांगीरपुरी में 17, लोकनायकपुरम में 160, मादीपुर में एक, नंदनगरी में 4, रोहिणी में 13 फ्लैट्स हैं, जिनका रिजर्व प्राइज 53 लाख से 1.45 करोड़ तक का है।

LIG, EHS, जनता 4 लाख

MIG, SFS 10 लाख

HIG 15 लाख

कार गैराज 4 लाख

स्कूटर गैराज 1 लाख

LIG के फ्लैट्स

  • करोल बाग में 46
  • द्वारका में 25.
  • मानसरोवर पार्क में 1
  • नंद नगरी में 1
  • नसीरपुर द्वारका में 9
  • पश्चिम विहार में 3
  • रामपुरा में 5
  • रोहिणी में 121
  • शालीमार बाग में 2 विकासपुरी में हैं। इन फ्लैट्स की रेंज 20 लाख से 1.23 करोड़ के आसपास है, वहीं शाहपुर जाट में एक जनता फ्लैट है, जिसका रिजर्व प्राइज 18 लाख के करीब बताया जा रहा है।

EHS के फ्लैट्स

  • द्वारका में 65
  • अशोक नगर में 1
  • कोंडली में 1
  • नसीरपुर द्वारका में 14
  • रिजर्व प्राइज 26 लाख से SS लाख का है।
  • अशोक विहार में 15
  • माल रोड पर 7
  • रोहिणी में 8 और पीतमपुरा में 12 कार और स्कूटर पार्किंग हैं। इनका रिजर्व प्राइज 3 लाख से 42 लाख तक है।

सुबह 11 बजे शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

योजना में रजिस्ट्रेशन और अर्नेस्ट मनी जमा करने की प्रक्रिया 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 फरवरी है, वहीं फाइनल सबमिशन 16 फरवरी तक हो सकता है। ई-ऑक्शन का शेड्यूल 19 फरवरी को जारी होगा। ई-ऑक्शन का डेमो 20 से 22 फरवरी तक चलेगा। फ्लैट्स के हिसाब से ऑक्शन की प्रक्रिया 23 से 27 फरवरी तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये होगी, जो नॉन रिफंडेबल रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story