DDA Flats: दिल्ली में इस हफ्ते शुरू होगी फ्लैट्स की नीलामी!, जानें किसे मिलेगी छूट?

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2025।
DDA Housing Scheme 2025: राजधानी दिल्ली में अपना घर बनाने के सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से इस हफ्ते 177 फ्लैटों की ई-नीलामी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। डीडीए शहर में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए 'प्रीमियम आवास योजना 2025' योजना के तहत 177 फ्लैटों की नीलामी करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत डीडीए ने आम नागरिकों के साथ ही सरकारी एजेंसियों और विश्वविद्यालयों को भी विशेष छूट देने का भी ऐलान किया है। नीचे पढ़ें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स...
कितना मिलेगा डिस्काउंट?
डीडीए की स्कीम के तहत एलआईजी फ्लैटों पर 25 फीसदी और एमआईजी, एचआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट आम नागरिकों को दी जाएंगी। हालांकि यह लाभ सरकारी एजेंसियों और यूनिवर्सिटीज को मिल सकती हैं, लेकिन उन्हें कम से कम 10 फ्लैट खरीदने होंगे।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इसी साल जुलाई में डीडीए की इस योजना को मंजूरी दी थी। ये फ्लैट नरेला, रोहिणी, वसंत कुंज, पीतमपुरा, जसोला, अशोका पहाड़ी और अन्य जगहों पर मौजूद हैं। इन फ्लैटों को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो अगले हफ्ते से शुरू की जा सकती है।
रियल एस्टेट को बढ़ावा देने पर जोर
डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। पिछले महीने इसको लेकर एक बैठक भी हुई थी, जिसमें डीडीए कमर्शियल प्रॉपर्टीज के लिए एकीकरण शुल्क को सर्कल रेट के 10 फीसदी से कम करके 1 फीसदी कर दिया था। डीडीए का मानना है कि इससे रियल एस्टेट कंपनियों को दिल्ली में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि डीडीए रियल एस्टेट कंपनियों के साथ बैठक भी करेगा।
