DDA Flats: 15 अगस्त से पहले DDA की सौगात, गैरेज के साथ बुक कराएं प्रीमियम फ्लैट्स

डीडीए फ्लैट्स के लिए नई योजना
DDA Flats: दिल्ली में अपना आशियाना बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी नई हाउसिंग स्कीम से लोगों को खुशी और जश्न मनाने का मौका दे रही है।
जानकारी के अनुसार, DDA 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करेगी। हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस स्कीम को हरी झंडी दिखाई थी। इस योजना के तहत दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में कुल 250 फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि इस योजना के तहत वसंत कुंज, जसोला पॉकेट-1बी, द्वारका सेक्टर 19बी, में कुल 39 HIG (हाई इनकम ग्रुप फ्लैट्स) आवंटित किए जाएंगे। वहीं जहांगीरपुरी के साथ ही नंद नगरी, प्रीतमपुरा और द्वारका में कुल 48 MIG (मिडिल इनकम ग्रुप) फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा LIG (लोअर इनकम ग्रुप) में 22 फ्लैट्स शामिल किए जाएंगे।
इसके अलावा द्वारका के नसीरपुर, पॉकेट-9 में EHS (एक्सपेंडेबल हाउसिंग स्कीम) के तहत 66 फ्लैट्स दिए जाएंगे। रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में SFS (सेल्फ पाइनेंसिंग स्कीम) की श्रेणी में दो फ्लैट्स मिलेंगे।
इस बार DDA गैरेज सुविधा भी लेकर आई है। पीतमपुरा इलाके में 16 गैरेज और माल रोड तथा अशोक विहार में कुल 51 स्कूटर गैरेज भी इस योजना का हिस्सा है। ऐसे में डीडीए की इस योजना से बेहतर लोकेशन और सुविधाओं के साथ घर की तलाश करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
क्या है फ्लैट्स की कीमत?
- EHS फ्लैट्स की कीमत 38.7 लाख रुपए निर्धारित की गई हैं।
- SFS फ्लैट्स की कीमत 90 लाख रुपए से 1.07 करोड़ रुपए तक रखी गई हैं।
- LIG फ्लैट्स की कीमत 39 लाख रुपए से 54 लाख रुपए रखे गए हैं।
- MIG फ्लैट्स की कीमत 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपए रखी गई है।
- HIG फ्लैट्स खरीदने के लिए 1.64 करोड़ रुपए से 2.54 करोड़ रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
- वहीं अगर आप कार और स्कूटर गैराज बुक कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 3.17 लाख रुपए से 43 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में प्राइम लोकेशन पर घर बनाना चाहते हैं, तो डीडीए अकसर अपनी नई-नई योजनाओं के तहत अलग-अलग लोकेशन पर फ्लैट्स लेकर आती है। इसके तहत आप बुकिंग करा सकते हैं।
