DDA Project: दिल्ली के इस इलाके में लक्जरी 5-स्टार होटल, 55 साल 10,000 करोड़ की होगी कमाई

दिल्ली के नेहरू प्लेस में बनेगा लक्जरी 5 स्टार होटल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
5 Star Hotel In Delhi: राजधानी दिल्ली में अभी तक सबसे बड़ा 5 स्टार लक्जरी होटल बनने जा रहा है। यह होटल दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में बनाया जाएगा। ये प्रोजेक्ट दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के नए भूमि निपटान मॉडल के तहत शुरू होने वाली पहली बड़ी परियोजना होगी। डीडीए का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले समय में कई सालों तक राजस्व मिलेगा।
डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की सहायक कंपनी फ्लेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को डीडीए की विशेष लाइसेंस संपत्ति (एसपीएल) के तहत करीब 2 एकड़ की जमीन दी है। बताया जा रहा है इस आवंटन से अगले 55 सालों में लगभग 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
13 अगस्त को हुई नीलामी
डीडीए ने इसी साल मई में नेहरू प्लेस इलाके में स्थित दो एकड़ जमीन पर 5-स्टार लक्जरी होटल बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी की थी। 13 अगस्त को इस प्रोजेक्ट की नीलामी हुई, जिसमें फ्लेर होटल्स ने 27.19 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की बोली लगाकर जीत हासिल की। यह राशि आरक्षित मूल्य 18 करोड़ रुपये से लगभग 50 फीसदी ज्यादा है।
इस बार डीडीए ने जमीन देने के लिए ट्रेडिशनल नीलामी या परपेचुअल लीज मॉडल की जगह दूसरा तरीका अपनाया है। इस तरीके से जमीन को बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स जैसे होटल, रिटेल, हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ज्यादा अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस होटल में होंगे 500 कमरे
नेहरू प्लेस में बनने जा रहे इस 5 स्टार लक्जरी होटल की देखरेख लेमन ट्री के लक्जरी ब्रांड औरिका के द्वारा किया जाएगा। डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह दिल्ली के सबसे बड़े होटलों में से एक होगा। इस होटल में 500 से ज्यादा कमरे और सुइट के साथ ही सिग्नेचर डाइनिंग आउटलेट, विशाल बैंक्वेटिंग फैसिलिटी और मनोरंजन एक्टिविटीज होंगी। इस प्रोजेक्ट को मुंबई स्काई सिटी के औरिका की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा।
