Karmayogi Housing Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DDA लाएगा फ्लैट की स्कीम, पढ़ें डिटेल्स

DDA Karmayogi Housing Scheme
X

डीडीए कर्मयोगी आवास योजना जल्द लॉन्च होगी।

Karmayogi Housing Scheme: डीडीए इस साल दिसंबर में सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना शुरू करने वाला है। इसके तहत मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों को सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा।

DDA Karmayogi Housing Scheme: राजधानी दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी (डीडीए) जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए कर्मयोगी आवास योजना 2025 लॉन्च करने जा रही है। इस योजना के तहत कर्मचारियों के लिए लगभग 3,500 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। ये सभी फ्लैट दिल्ली के नरेला इलाके में उपलब्ध होंगे।

हाल ही डीडीए की बोर्ड की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली है। इसे पूरी तरह से सरकारी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी किफायती फ्लैट खरीद सकेंगे। नीचे पढ़ें इस स्कीम से जुड़ी सारी डिटेल्स...

कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

डीडीए की कर्मयोगी आवास योजना को दिसंबर के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इस योजना के तहत फ्लैट का रजिस्ट्रेशन भी दिसंबर महीने में ही शुरू होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फ्लैट्स नरेला के सेक्टर ए1 से ए4 के तीन पॉकेट्स में मौजूद हैं। इन सभी फ्लैट को गेटेड सोसायटियों के रूप में डेवलप किया गया है। इस हाउसिंग स्कीम के तहत कार्यरत और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी लाभ ले सकेंगे। इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फ्लैट की बिक्री की जाएगी।

ये कर्मचारी उठा सकेंगे लाभ

अधिकारियों के अनुसार, कर्मयोगी आवास योजना के तहत सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट दिए जाएंगे। इनमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, लोकल बॉडीज और ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस के सभी कार्यरत और रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को 25 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत और व्यवस्थित आवासीय समुदाय बनाया जाए, जहां पर वे सभी एक साथ रह सकें।

3 कैटेगरी के फ्लैट होंगे उपलब्ध

डीडीए की इस योजना के तहत 3 चरणों में फ्लैट के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इनमें 3 कैटेगरी के फ्लैट होंगे, जिनमें एचआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस शामिल हैं। योजना के पहले चरण में 1,168 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। ये फ्लैट नरेला के पॉकेट-9 में तैयार किए गए हैं। इनमें 272 एचआईजी, 576 एमआईजी और 320 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स हैं। इसके अलावा पॉकेट-6 में कुल 936 फ्लैट्स बनाए गए हैं। साथ ही अन्य पॉकेट में 1,152 फ्लैटों की बुकिंग और रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, इस स्कीम के तहत ऑनलाइन प्रोसेस शुरू होने से पहले कर्मचारियों के लिए एक ब्रोशर जारी किया जाएगा। इसमें फ्लैटों की संख्या से लेकर लोकेशन, कीमत, डिस्काउंट समेत सारी जानकारी होगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story