DDA Jan Sadharan Awaas Yojana: दिल्ली के इन इलाकों में केवल 10.52 लाख में फ्लैट खरीदने का मौका...पढ़ें पूरी डिटेल
दिल्ली के लोगों सरकार देगी कम कीमत में फ्लैट।
DDA Jan Sadharan Awaas Yojana: दिल्ली सरकार ने DDA जन साधारण आवास योजना के तहत केवल 10.52 लाख रुपए में लोगों के घर खरीदने का सपना सच करेगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से जन साधारण आवास योजना फेज-III के तहत रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं।
इस योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए EWS और JANTA कैटेगरी के कुल 684 फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि EWS फ्लैट्स शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपए तय की गई है, जबकि JANTA फ्लैट्स 13.99 लाख रुपए में मिलेंगे।
कहां मिलेंगे फ्लैट्स ?
योजना के 3 फेज में फ्लैट्स दिल्ली के 3 मुख्य इलाकों में मिलेंगे। नरेला सेक्टर G-7/G-8 पॉकेट-11 और नरेला सेक्टर A1-A4, पॉकेट-1A में EWS फ्लैट्स बिक रहे हैं, इसके अलावा रोहिणी सेक्टर-4, द्वारका सेक्टर-16B और नसीरपुर द्वारका में JANTA फ्लैट्स दिए जा रहे हैं।
DDA द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 30 दिसंबर मंगलवार से, दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। फ्लैट को 15 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से बुक किए जा सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया पहले आएं, पहले पाएं आधार पर होगी, मतलब पहले आवेदन करने वालों को अलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाएगी।
Registrations are now open for DDA Jan Sadharan Awaas Yojana – Phase III
— Delhi Development Authority (@official_dda) December 30, 2025
684 EWS & JANTA flats available across Narela, Rohini, and Dwarka.
Starting at ₹10.52 lakh.
Bookings will open from 15 January 2026.
To register, visit- https://t.co/JAnU8KK2Z9 pic.twitter.com/XyCHDin8F6
इस वेबसाइट से करें आवेदन
फ्लैट खरीदने के इच्छुक आवेदक DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.dda.org.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। आवेदन से पहले आवेदक को पात्रता शर्तों और डॉक्यूमेंट्स को चेक करना जरूरी है। दिल्ली में प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ गई है, ऐसे में मिडिल क्लास और लोअर इनकम ग्रुप के लिए यह अच्छा मौका है। कम कीमत में लोग सरकारी की योजना की मदद से फ्लैट खरीद कर सकते हैं।
दिल्ली में मौजूदा मार्केट रेट के हिसाब से राजधानी में रेजिडेंशियल फ्लैट्स का औसत रेट करीब 13000–14000 प्रति वर्ग फुट के बीच बताया जा रहा है। इसका मतलब है कि 600–700 वर्ग फुट का एक सामान्य 2BHK फ्लैट सामान्य तौर पर 75 लाख से 1 करोड़ के दायरे में आता है, वहीं 3BHK फ्लैट की कीमत कई इलाकों में 1.2 करोड़ से ऊपर पहुंच जाती है। लेकिन बाहरी, पुराने इलाकों में कुछ छोटे और पुराने फ्लैट 30–40 लाख में मिल जाते हैं। लेकिन राजधानी में फ्लैट खरीदना मिडिल क्लास के लिए महंगा होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
