DDA Flat Booking: दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, इस बंपर स्कीम का उठाएं लाभ

डीडीए हाउसिंग स्कीम
DDA Flat Booking: अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। DDA ने हाल ही में अपना घर, अपना आवास योजना 2025 लॉन्च किया है। इसके तहत 27 मई को दोपहर 12 बजे के फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली के अंदर कुल 7,500 उपलब्ध कराए जाएंगे। ये फ्लैट लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में उपलब्ध हैं।
आज दोपहर 12 बजे से DDA की वेबसाइट पर फ्लैट बुकिंग शुरू हो जाएगी। फ्लैट बुकिंग के लिए अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आप DDA के हेल्पलाइन नंबर 1800110332 पर संपर्क कर सकते हैं।
कहां पर कितने फ्लैट?
DDA की इस स्कीम के तहत आप कई अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैट खरीद सकते हैं। इनमें EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स शामिल हैं। DDA के मुताबिक, अपना घर, अपना आवास योजना 2025 के तहत 7500 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें से 96 MIG और 150 LIG फ्लैट्स लोकनायकपुरम में हैं। वहीं, 564 LIG फ्लैट्स सिरसपुर में और अन्य सभी कैटेगरी के फ्लैट नरेला के अलग-अलग सेक्टरों में उपलब्ध हैं।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
इस योजना के तहत आप DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्लैट बुक कर सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके फ्लैट बुकिंग की जा सकती है।
- सबसे पहले DDA की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा। यहां पर आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर, पैन नंबर आदि डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही अगर आपने इससे पहले DDA की किसी हाउसिंग स्कीम के रजिस्ट्रेशन किया, तो आपको दोबारा रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
- रजिस्ट्रेशन करते समय आपको 2500 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- रजिस्टर करने के बाद आप फ्लैट बुक कर सकते हैं। 27 मई को दोपहर 2 बजे के बाद से फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यहां पर आपको फ्लैट की डिटेल्स जैसे कि लोकेशन, टावर, लागत चेक करें। फिर संयुक्त आवेदक, पता और बैंक की जानकारियां भरनी होंगी। इसके बाद स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स और सिग्नेचर अपलोड करें। इस दौरान आपको फ्लैट बुकिंग का भुगतान करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। आप नेट बैंकिंग के द्वारा इसका भुगतान कर सकते हैं। इस तरह से आप फ्लैट बुक कर सकते हैं। अगर किसी वजह से आपके खाते से पैसे कट जाते हैं, तो कुछ समय बाद राशि वापस कर दी जाएगी।
कितना देना होगा बुकिंग अमाउंट?
DDA की इस स्कीम में अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट तय किए गए हैं। इसके तहत EWS फ्लैट के लिए बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपए, LIG के लिए 1 लाख, MIG के लिए 4 लाख और HIG के लिए 10 लाख रुपए देना होगा। वहीं, डिस्काउंट की बात करें, तो लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में LIG फ्लैट्स पर 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा नरेला में EWS, MIG और HIG फ्लैट्स पर 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
