DDA Flats: दिल्ली के सबसे ऊंचे टावर में फ्लैट लेने का मौका, कितनी होगी कीमत, देखें डिटेल्स

दिल्ली के सबसे ऊंचे टावर में फ्लैट लेने का मौका।
DDA Towering Heights: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी आवासीय योजना 'डीडीए टावरिंग हाइट्स' लॉन्च की है। यह प्रोजेक्ट ईस्ट के कड़कड़डूमा में तैयार हो रहा है, जो दिल्ली का ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) प्रोजेक्ट है। डीडीए इस प्रोजेक्ट के तहत 48 मंजिला इमारत बना रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह दिल्ली की अभी तक की सबसे ऊंची इमारत है, जिसकी ऊंचाई 155 मीटर होगी।
इस इमारत में फ्लैट की बुकिंग 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इस परियोजना को रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा भी मंजूरी मिल गई है। नीचे पढ़ें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स...
फेज-1 में 1026 फ्लैट बनाए जा रहे
डीडीए के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के पहले चरण में कुल 1,026 प्रीमियम 2 बीएचके फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। इनकी कीमत 1.78 करोड़ रुपये से लेकर 3.09 करोड़ रुपये के बीच होगी। एक फ्लैट का एरिया 142 स्क्वायर मीटर से 250 स्क्वायर मीटर तक रहेगा। इसके अलावा वहां के निवासियों के लिए 20,000 वर्ग मीटर का केंद्रीय हरित क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन-एयर जिम, क्रिकेट मैदान, बैडमिंटन कोर्ट और लैंडस्केप्ड खुले स्थान समेत अन्य जरूरी सुविधाओं शामिल होंगी।
इस स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू होंगे। वहीं, रजिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर, 2025 है, जबकि अंतिम सबमिशन की तारीख 24 नवंबर, 2025 तय की गई है। इसके बाद 1 से 4 दिसंबर तक ई-नीलामी आयोजित की जाएगी।
कहां पर बन रहा टावर?
बताया जा रहा है कि ई-नीलामी में सफल बोलीदाताओं को फ्लैट की कीमत का 75 फीसदी अमाउंट जमा करना होगा। वहीं, बची हुआ राशि जुलाई, 2026 तक जमा करनी होगी, जब फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा। इस आवासीय परियोजना में फ्लैट लेने वाले लोगों को काफी लाभ होगा, क्योंकि प्रतिष्ठित स्कूल, मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, शॉपिंग सेंटरों और कार्यालय परिसर काफी नजदीकी दूरी पर हैं। यह इमारत कड़कड़डूमा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है, जहां पर ब्लू और पिंक मेट्रो लाइन की सुविधा भी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
