Delhi Tourism: दिल्ली में हॉट एयर बैलून के लिए लोकेशन तय, DDA ने बताया कब शुरू होगी हवाई यात्रा

दिल्ली में जल्द शुरू होगी हॉट एयर बैलून राइड
दिल्ली के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। मेट्रो ने इन पर्यटकों की राह आसान कर दी है, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी ही रहती है। इसके चलते कई पर्यटकों को तो कई दर्शनीय स्थल देखने के लिए पर्याप्त टाइम ही नहीं मिल पाता है। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही हॉट ऐयर बैलून सुविधा शुरू करने जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेकर आप हवा के गुब्बारे में बैठकर हमारी प्यारी दिल्ली का बिना किसी परेशानी के दीदार कर सकते हैं।
निजी कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए पिछले काफी समय से हॉट एयर बैलून राइड पर काम कर रही थी। अब डीडीए ने तय कर लिया है कि कौन से स्थानों पर हॉट एयर बैलून तैनात किए जाएंगे। इसके लिए निजी एजेंसी को तीन साल की समयावधि के लिए संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संबंधित अधिकारियों की मानें तो कार्य संतोषजनक पाया गया तो इस अवधि को 9 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, हॉट एयर बैलून की तैनाती के स्थानों को भी बढ़ाया जा सकता है।
इन स्थानों पर हॉट एयर बैलून तैनात रहेंगे
दिल्ली में हॉट एयर बैलून की तैनाती के लिए चार स्थान निर्धारित किए गए हैं। राष्ट्रमंडल खेल परिसर, यमुना खेल परिसर, यमुना तट पर स्थित असिता और बांसरा क्षेत्र में इन हॉट एयर बैलून को तैनात किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि संबंधित एजेंसी दो महीने के भीतर इस सुविधा की शुरुआत कर देगी। बताया जा रहा है कि रोजाना 4 घंटै तक यह सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से पर्यटक बिना किसी परेशानी के दिल्ली का अद्भूत नजारा देख सकेंगे।
ऐतिहासिक धरोहरों को भी जोड़ने का प्लान
डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एलजी वीके सक्सेना की देखरेख में प्राचीन और ऐतिहासिक इमारतों को पुनर्निमाण कराया जा रहा है। हॉट एयर बैलून को भी इन इमारतों से जोड़ने का प्रयास है ताकि पर्यटक इन इमारतों का अद्भूत नजारा देख सकें। उन्होंने कहा कि यह न केवल साहसिक गतिविधि है, बल्कि इन इमारतों तक पहुंचने के लिए भी आसान विकल्प बनेगा।
