DDA Action: आप ने बुलडोजर एक्शन पर उठाया सवाल, डीडीए ने दिया जवाब

DDA bulldozer action in Burari
X

अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की प्रतीकात्मक तस्वीर

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों को फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन अब झुग्गियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।

दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार को घेर रही है। जलभराव हो, बिजली कटौती या फिर जलभराव... आप नेता हर मुद्दे के लिए दिल्ली भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। खास बात है कि अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन पर भी सवाल उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने सुबह बुलडोजर एक्शन को लेकर पोस्ट की तो कुछ ही समय बाद डीडीए ने इस पोस्ट का जवाब दे दिया।

डीडीए ने बुराड़ी में ढहाया अवैध अतिक्रमण

दिल्ली विकास प्राधिकरण की टीम आज बुलडोजर लेकर बुराड़ी के कमल विहार के बी ब्लॉक पहुंची। लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और सीआरपीएसफ की मौजदूगी के चलते एक नहीं चली। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध रूप से बनी बाउंड्री वॉल को ढहा दिया गया।

इस दौरान कई लोग जोड़ते नजर आए कि उनके मकान को न तोड़ा जाए। अधिकारियों ने अवैध निर्माण की दलील देकर अभियान रोकने में असमर्थता जताई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीडीए को आज सुबह केशव नगर में भी अवैध निर्माण ढहाने थे, लेकिन किसी कारणवश यह ड्राइव रद्द कर दी गई।

आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर

आम आदमी पार्टी ने X के ऑफिशियल अकाउंट पर दिल्ली भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कई पोस्ट की। एक पोस्ट 'बुलडोजर एक्शन' से संबंधित है। आप ने केजरीवाल सरकार के शासनकाल में पुनर्वास के लिए तैयार 9315 फ्लैट्स तैयार की खबर के साथ ही दिल्ली में गरजा बुलडोजर की खबर को साझा की। आप ने लिखा कि बीजेपी ने झुग्गीवालों को फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन अब झुग्गीवालों पर चला बुलडोजर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story