DDA: नरेला में एजुकेशन हब, कर्मयोगी आवास योजना... DDA की बैठक में बड़े फैसले

DDA Approves Major Projects
X

डीडीए की बैठक में बड़े फैसले।

DDA Projects: डीडीए ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कर्मयोगी आवास योजना 2025 को मंजूरी दी है। इसके अलावा नरेला में एजुकेशन हब बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। जानें बैठक के बड़े फैसले...

DDA Projects: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बुधवार को अपनी बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए। इस बैठक में दिल्ली के नरेला में मल्टी स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड स्टेडियम, एजुकेशन हब, कड़कड़डूमा में दिल्ली का पहला ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) हाउसिंग प्रोजेक्ट और पुराने डीडीए स्टाफ क्वार्टरों के रिडेवलपमेंट जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

डीडीए स्टाफ क्वार्टरों की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण ने एनबीसीसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है। प्राधिकरण ने एनबीसीसी को सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया और ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आवासीय परिसरों के रिडेवलपमेंट की जिम्मेदारी दी है। डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत पुराने आवासों को तोड़कर दोबारा मॉडर्न सुविधाओं से लैस नए क्वार्टर बनाए जाएंगे।

लैंड पूलिंग पॉलिसी को बढ़ावा

डीडीए की बैठक में लैंड पूलिंग नीति के विकास के लिए 40.23 हेक्टेयर के जमीन उपयोग परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस नीति को साल 2018 में दिल्ली-2021 के मास्टर प्लान के तहत अधिसूचित किया गया था। इसमें 6 जोन बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 105 शहरी गांव आते हैं। इस नीति के तहत सेक्टर 8बी (प्लानिंग जोन पी-II) पहला ऐसा क्षेत्र बना है, जिसने 70 फीसदी भूमि पूलिंग की शर्त पूरी की है। इसमें 60 फीसदी हिस्सा कंसोर्टियम का होगा, जबकि 40 प्रतिशत हिस्सा डीडीए का होगा।

स्टाफ क्वार्टरों का होगा रिडेवलपमेंट

बुधवार को हुई बैठक में डीडीए ने सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया और ओल्ड राजेंद्र नगर में बने सालों पुराने क्वार्टरों के रिडेवलपमेंट योजना को मंजूरी दी। इस परियोजना के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। इस परियोजना के तहत कर्मचारियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान किए जाएंगे।

इसके अलावा डीडीए ने बैठक में मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को लेकर भी बड़ा फैसला लिया। इस अपार्टमेंट को जल्द ही तोड़ा जाने वाला है। इसमें रहने वाले लोगों के लिए किराये में सालाना 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ किराया वृद्धि योजना लागू की जाएगी। डीडीए ने एचआईजी फ्लैट्स को 50 हजार रुपये प्रति माह और एमआईजी फ्लैट्स के लिए 38 हजार रुपये प्रति माह का किराया तय किया है।

नरेला में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

डीडीए की बैठक में नरेला में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना को भी मंजूरी मिली। इसके तहत नरेला उप-नगर के सेक्टर जी-3/जी-4 में 30.35 हेक्टेयर (75 एकड़) भूमि पर मल्टी-स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन को अंतिम मंजूरी दी गई है। यह कॉम्प्लेक्स एनएच-1 और यूईआर-II (100 मीटर रोड) से जुड़ा होगा। इससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से सीधा संपर्क होगा। इस स्टेडियम में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खेल आयोजनों की मेजबानी की जाएगी, जिससे नरेला क्षेत्र में खेल, टूरिज्म और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

नरेला बनेगा एजुकेशन हब

नरेला में एजुकेशन हब बनाने की परियोजना को भी डीडीए ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत नरेला के सेक्टर जी-7/जी-8 में 4.33 हेक्टेयर (10.71 एकड़) जमीन का उपयोग 'रेजिडेंशियल' से बदलकर 'पब्लिक व सेमी पब्लिक' किया गया है, जिससे वहां पर यूनिवर्सिटीज का विकास हो सके। यह क्षेत्र अर्बन एक्सटेंशन रोड-I और प्रस्तावित मेट्रो रेड लाइन से जुड़ा होगा। इससे नरेला में युवाओं के लिए उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

कर्मयोगी आवास योजना को भी मंजूरी

डीडीए ने 'कर्मयोगी आवास योजना 2025' को भी मंजूरी दी है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार, पीएसयू, स्थानीय निकायों और स्वायत्त संस्थाओं के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। नरेला में इस योजना के तहत कर्मचारियों को 25 फीसदी छूट दी जाएगी।

इसके अलावा डीडीए के बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके तहत राजधानी दिल्ली में आधुनिक आवास, खेल, शिक्षा और सार्वजनिक सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story