DDA Flats: 'पहले आओ-पहले पाओ...,' दिल्ली के कड़कड़डूमा में DDA ने शुरू की फ्लैट्स की डिलीवरी
दिल्ली के कड़कड़डूमा में 2BHK फ्लैट्स उपलब्ध होंगे।
DDA Flats: दिल्ली में खुद का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में अपनी नई हाउसिंग स्कीम को लॉन्च कर दिया है। जो लोग दिल्ली में घर की तलाश में जुटे हुए हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। DDA के इस कदम से काफी लोगों का खुद के घर का सपना सच हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, इस नई योजना का नाम ‘टावरिंग हाइट्स ईस्ट दिल्ली हब, कड़कड़डूमा हाउसिंग स्कीम 2026’ है। DDA की तरफ से कहा गया है कि फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ (First Come, First Served) पर आधारित होगी। पहले आओ, पहले पाओ का मतलब है कि जो व्यक्ति पहले ऑनलाइन बुकिंग करेगा, उसे फ्लैट मिल जाएगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी ?
योजना के तहत पीरपंजाल, विंध्या, शिवालिक और सतपुरा जैसे मुख्य टावरों में करीब 741 2BHK फ्लैट्स बेचने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। संभावना है कि लोकेशन और कनेक्टिविटी को देखते हुए फ्लैट्स की मांग ज्यादा है सकती है। फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो जाएगी, और 23 से फ्लैट बुकिंग शुरू हो जाएगी, जिसके लिए 4 लाख रुपए की बुकिंग राशि तय की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि 8 जनवरी से ही ब्रोशर भी उपलब्ध होगा, लेकिन फ्लैट्स की वास्तविक बुकिंग 23 जनवरी से शुरू जाएगी।
कब तक कर सकेंगे बुकिंग ?
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान 2500 रुपए जमा करने होंगे, वहीं फ्लैट कंफर्म करने के लिए हर फ्लैट पर 4 लाख रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान करना पड़ेगा, यह योजना 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। आम लोगों के लिए फ्लैट बुकिंग की कोई सीमा नहीं है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों और विभागों को ‘ब्लॉक बुकिंग’ की खास सुविधा दी जाएगी। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि रिटेल श्रेणी में यानी आम जनता के लिए एक व्यक्ति द्वारा फ्लैच बुक करने की कोई सीमा नहीं, अगर कोई व्यक्ति चाहे तो एक से ज्यादा फ्लैट कर सकता है, इस पर कोई रोक नहीं है।
सरकारी क्षेत्र के लिए भी DDA की तरफ से खास मौका दिया गया है। केंद्र या राज्य सरकार के विभाग, पीएसयू (PSU) और स्वायत्त निकाय ‘ब्लॉक बुकिंग’ के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं, इसके तहत वे अपनी जरूरत के हिसाब से र किसी एक टावर में एक साथ 10 फ्लैट तक बुक करा सकते हैं। इच्छुक लोग 8 जनवरी से डीडीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
