Cyber Crime: एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ लाखों की ठगी, अच्छे मुनाफे का झांसा देकर बनाया शिकार

Cyber Crime: देश में सोशल मीडिया और इंटरनेट का चलन बढ़ने के साथ ही साइबर ठगी की वारदातें भी बढ़ती जा रहीं हैं। इस बार साइबर ठगों ने एक एयर इंडिया के कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है। ठगों ने कर्मचारी से टेलीग्राम ऐप के जरिए संपर्क किया और अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही। कर्मचारी भी उनके झांसे में आ गया। जिसके बाद ठगों ने उससे 3 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय पीड़ित करण उस्मानपुर में रहते हैं। करण एयर इंडिया में बतौर क्रू मेंबर कार्यरत हैं। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क किया। जिसके बाद ठगों ने निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही। ठगों ने कहा कि बिना किसी नुकसान के अच्छा मुनाफा मिलेगा। इस तरह की बातचीत के कारण पीड़ित उनके जाल में फंसता चला गया। करण ने उनकी बातों में आकर लाखों रुपए निवेश कर दिए।
पुलिस पूछताछ में पीड़ित करण ने बताया कि उसने आरोपी को 3 लाख 55 हजार 17 रुपये दे दिए थे। ठगों के कहे जाने के मुताबिक करण मुनाफे का इंतजार करने लगा। इतने रुपए निवेश करने के बाद मुनाफा तो दूर मूल रकम भी वापस नहीं मिली, तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। उसने तुरंत अपना फोन री-सेट किया ताकि कोई और जानकारी उन ठगों तक न पहुंच सके।
पीड़ित ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम यूजर्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। वो डर गया कि उसने बिना कोई मैसेज सेव किए या स्क्रीनशॉट लिए फोन रिसेट कर दिया, ताकि वो दोबारा उनके संपर्क में न आ सकें। पीड़ित के पास सबूत के नाम पर सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन थे।
पीड़ित ने बिना देरी किए नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस उस अकाउंट का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसमें ठगी की रकम ली गई थी।
