Dating app fraud: डेटिंग ऐप की दोस्ती पड़ी भारी, आपत्तिजनक वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर युवक को ठगा

Dating app fraud
Dating app fraud: आज के समय में ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, डेटिंग का चलन नई रफ्तार से चल रहा है। लेकिन, इन्हीं ऐप्स और डेटिंग के जरिए लोग ठगी का शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शहादरा इलाके से सामने आया है। यहां पर 'क्वैक क्वैक' ऐप के जरिए आरोपियों ने महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर पीड़ित से 35 हजार रुपए ठग लिए।
इन आरोपियों ने पहले पीड़ित को वीडियो कॉल की और उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो कॉल को रिकॅार्ड कर लिया। तब से आरोपी पीड़ित को लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगते रहे। पीड़ित आरोपियों के दबाव में आता रहा और उन्हें पैसे देता रहा। लेकिन, कुछ समय बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने दो ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ठगों की पहचान राजस्थान के श्याम सिंह (21) और अलीपुर के मंगल सिंह (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, 12 जून को पीड़ित अंकित कुमार ने शाहदरा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले वो डेटिंग ऐप पर एक युवती नंदिनी के साथ संपर्क में आया और धीरे-धीरे बाते बढ़ती गई। बाद में व्हाट्सएप पर भी कॅाल और वीडियो कॉल शुरू हो गई।
एक दिन युवती ने पीड़ित को आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो कॉल की। उस युवती ने कॉल के साथ रिकॉर्डिंग भी कर ली और बाद में धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। पीड़ित ने डर के कारण आरोपियों को 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद भी उन लोगों की डिमांड बढ़ती गई, तो पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर एनसीआरपी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने आरोपियों के बैंक अकाउंट के साथ मेल आदि चीजों की जांच की, तो पता चला कि पीड़ित द्वारा ट्रांसफर की गई सारी रकम बंधन बैंक अकाउंट में है। यह अकाउंट किसी मंगल सिंह के नाम पर था। लेकिन इसे ऑपरेट कोई और कर रहा था। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है।
