Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 करोड़ का गांजा जब्त, बैंकॉक से आया यात्री गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 करोड़ का गांजा जब्त।
Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्री अलग-अलग तरीकों से तस्करी करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में कस्टम विभाग के अधिकारी हर समय चौकन्ना रहते हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें यात्री अपने सामानों में हाइड्रोपोनिक गांजा ले जा रहा था। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 20 अक्टूबर को बैंकॉक से आए यात्री को गिरफ्तार किया। उसके पास से 3 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया।
आरोपी यात्री बैंकॉक से ये गांजा लेकर भारत आया था। इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। यात्री ने एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कस्टम ग्रीन चैनल पार किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने उसका पीछा करके उसे रोका। जांच के दौरान उसके पास से प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ।
इलेक्ट्रिक कैटल में लाया था गांजा
आरोपी ने गांजे की तस्करी के लिए अनोखा तरीका अपनाया था। उसने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को चकमा देते हुए कस्टम ग्रीन चैनल बी पार कर लिया था, लेकिन उसी दौरान अधिकारियों को उस पर शक हो गया। इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पीछा करके आरोपी को रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 6 पैकेट हरे रंग का सामान मिला।
दिल्ली कस्टम विभाग की ओर से इसका वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने इलेक्ट्रिक कैटल में सामान छिपाया था। इसके अलावा कुछ डिब्बों में भी यह सामान रखा गया था। अधिकारियों ने जांच की, तो पता चला कि ये सामान हाइड्रोपोनिक गांजा है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Customs officials at Indira Gandhi International (IGI) Airport, Delhi, intercepted a passenger arriving from Bangkok on October 20, 2025. The passenger was followed and stopped after crossing the Customs green channel. Upon examination of the baggage, officers recovered six… pic.twitter.com/Ps55ONRWGV
— ANI (@ANI) October 23, 2025
क्या है हाइड्रोपोनिक गांजा?
बता दें कि भारत के अंदर हाइड्रोपोनिक गांजे को ओजी के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ समय से भारत में इसकी तस्करी के कई मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहरों के हवाई अड्डे पर भी यात्रियों के कब्जे से इसे जब्त किया गया है।
हाइड्रोपोनिक गांजा में टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (टीएचसी) की मात्रा 30-40 फीसदी होती है। वहीं, सामान्य गांजे में यह सिर्फ 3-4 फीसदी होती है। इसे कोकीन जितना शक्तिशाली माना जाता है। इसके 1 किलो की कीमत करीब 80 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक होती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
