Crime News: डीडीयू अस्पताल के बाहर से शातिर चोर को किया गिरफ्तार, ई-रिक्शा और बैटरियों के साथ मिली मास्टर चाबी

हरीनगर पुलिस ने डी.डी.यू. अस्पताल से ई-रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार।
Crime News: हरिनगर पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (DDU Hospital) के बाहर से ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर की पहचान रविंदर कुमार के रूप में की है, जो बापरोला विहार दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 2 ई-रिक्शा और बैटरियां बरामद की हैं। चोर से पूछताछ के दौरान उत्तम नगर के दो मामलों का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस को गुमराह करने की चाल नाकाम
इस मामले में पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि डीडीयू हॉस्पिटल के पास से उसका ई-रिक्शा चोरी हो गया है। उसने आसपास की जगह तलाश की, लेकिन कहीं भी रिक्शा का सुराग नहीं लगा। डीसीपी ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला। चोरी से पहले और बाद के समय की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा को घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर खड़ी करके चला जाता है। इसके करीब छह घंटे बाद दोबारा आता है और रिक्शा को लेकर चला जाता है। उन्होंने बताया कि आरोपी को लगता था कि अगर तुरंत रिक्शा लेकर गया तो फंस सकता है। इसलिए वो इंतजार करता और उपर्युक्त समय पाकर चुराए रिक्शा को लेकर चंपत हो जाता।
चोरी रिेक्शे किए बरामद
पुलिस ने बताया कि इस आरोपी का नाम रविंदर कुमार है, जो कि बापरोला विहार का रहने वाला है। पूछताछ की जा रही है कि वो चोरी का सामान किन दुकानों को बेचता था। एक ई-रिक्शा बरामद की, जिसमें बैटरी नहीं थी। बाद में पुलिस ने उस बैटरी को मुर्तजा की दुकान से बरामद किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने रविंदर की निशानदेही पर उत्तम नगर से चोरी ई-रिक्शा को बरामद किया गया है।
