Delhi Government Hospital: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खोले जाएंगे क्रिटिकल केयर ब्लॉक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए दिशानिर्देश

Critical Care Block in delhi governmet hospitals
X

Critical Care Block in delhi governmet hospitals 

Delhi Government Hospital: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक खोले जाएंगे, यह नई व्यवस्था दिल्ली के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं।

Delhi Government Hospital: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सरकारी अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक को जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। इन ब्लॅाक को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना के तहत सरकारी अस्पतालों में खोला जाएगा। इसके अलावा, मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे खुद जाकर सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करें और क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए जगह चिन्हित करें। ताकि ब्लॅाक को खोलने का काम जल्द शुरू किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने क्रिटिकल केयर ब्लॉक को खोलने के साथ-साथ अधिकारियों को सभी जिलों में ब्रेन हेल्थ क्लिनिक खोलने और डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है। दरअसल, इन मशीनों को बढ़ाने और क्रिटिकल केयर ब्लॉक को खोलने के पीछे का मकसद दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना है। इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को मद्दे नजर रखते हुए डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

दिल्ली द्वारका में इंदिरा गांधी अस्पताल में खुले ब्रेन हेल्थ क्लिनिक की तरह अधिकारियों को सभी जिलों में इसी तरह के क्लिनिक खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज हो सकेगा। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस मशीन लगाने का काम जल्द खत्म करने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान रजिस्ट्रेशन का खास ध्यान रखा है। सरकारी अस्पतालों में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ताकि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अस्पताल पहुंचने पर लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

मंत्री ने मॉडल हेल्थ लैब का भी जिक्र किया, जिससे लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं, मंत्री ने सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाओं को खरीदने और उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दिल्ली में 61 प्राइवेट और करीब 20 से 25 सरकारी अस्पताल हैं, जो प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से जुड़े हैं। इसके तहत लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है और इस योजना से बहुत जल्द 11 प्राइवेट और अस्पताल भी जुड़ने वाले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story