MCD CSC Election: आम आदमी पार्टी का दावा, बीजेपी पार्षद ने की क्रॉस वोटिंग, यह हमारी रणनीतिक जीत!

दया राम/नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति (Corporation Standing Committee Election) में एक पद के लिए चुनाव हुआ। इस दौरान बीजेपी की तरफ से सत्या शर्मा और आम आदमी पार्टी की तरफ से हेमा प्रत्याशी थीं। सत्या शर्मा को 35 वोटों से जीत मिली। इस बारे में निगम के विपक्षी नेता अंकुश नारंग ने दावा किया कि भाजपा पार्षद की तरफ से क्रॉस वोटिंग कराई गई। इसके चलते 1 अतिरिक्त वोट भी मिला, जिससे कुल 96 वोट हेमा के पक्ष में पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम पक्ष में न होने के बावजूद, यह मतदान ’आप’ पार्टी के लिए एक रणनीतिक जीत साबित हुआ। इस मामले में निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने एक पोस्ट भी शेयर की।
नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने शेयर किया पोस्ट
निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने चुनाव के बाद सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की। नेता विपक्ष नारंग ने कहा कि स्थायी समिति सदस्य के एक रिक्त पद के लिए “आप“ पार्टी की वार्ड 184 से हेमा को प्रत्याशी बनाया गया था। “आप“ के 95 निगम पार्षदों ने नेहा को समर्थन दिया। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के उन सभी पार्षदों की जीत है जिन्होंने अपने स्वाभिमान, ईमानदारी और पार्टी के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी।
स्थायी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर 12 जून को चुनाव
12 जून 2025 को स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना में जानकारी दी गई कि 12 जून, 2025 को सिविक सेंटर में स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव निर्धारित किए गए हैं। दरअसल, डीएमसी अधिनियम में प्रावधान है कि हर साल स्थायी समिति की तरफ से अपनी पहली बैठक में अपने पार्षद सदस्यों में से एक को अध्यक्ष तथा दूसरे सदस्य को उपाध्यक्ष चुना जाएगा।
