Noida Corona Cases: नोएडा में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में मिले 19 नए मामले

Noida Corona Cases: दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 पहुंच गई है। इनमें 21 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले नोएडा में कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 24 थी। हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि सभी कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।
सामान्य लक्षण वाले मरीज मिले
नोएडा में अभी तक जितने कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं, उनमें सामान्य लक्षण वाले पाए गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि सभी संक्रमितों में खांसी, जुकाम और हल्का बुखार जैसे लक्षण मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें लगातार कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं। जिससे किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके।
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लिया गया सैंपल
हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि कोरोना से पीड़ित सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है कि वे पिछले कुछ समय में कहां-कहां पर गए थे। इससे संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा सकेगा। इसके अलावा जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मरीजों के सैंपल भी मंगवाए गए हैं, जिससे पता वायरस के वेरिएंट का पता चल सके। इन सैंपल्स को दिल्ली या लखनऊ स्थित लैब में भेजे जाएगा।