Constitution Club Election: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में राजीव प्रताप रूडी का दबदबा कायम, संजीव बालियान को दी मात

Constitution Club Of India Election
X

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान को हराया।

Constitution Club Election: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद पर हुए चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव प्रताप ने जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के ही नेता संजीव बालियान को हराया।

Constitution Club Election: एक बार फिर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी का दबदबा देखने को मिला है। मंगलवार देर रात कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम आए। इस चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शानदार जीत दर्ज की।

इस बार राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही पार्टी के संजीव बालियान को मात दी। इस चुनाव में 700 से ज्यादा सदस्यों ने वोटिंग की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहे।

25 साल से राजीव प्रताप रूडी का दबदबा

बता दें कि पिछले 25 साल से राजीव प्रताप रूडी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद पर बने हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने इस पद पर जीत हासिल की है। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि उन्हें कुल 392 वोट मिले, जबकि संजीव बालियान को 291 वोट मिले। उन्होंने 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। राजीव प्रताप रूडी ने पहली बार 1999 में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का चुनाव जीता था। हालांकि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प था, क्योंकि एक ही पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच में मुकाबला था।

इस बार चुनाव में पड़े सबसे ज्यादा वोट

अधिकारियों के मुताबिक, कुल 1,295 वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 680 से ज्यादा ने वोट डाले। यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है, जब क्लब के पदाधिकारियों के लिए इतने वोट डाले गए। मंगलवार सुबह 11 बजे चुनाव के लिए मतदान हुए, जो शाम को 4 बजे तक पूरा हुआ। इसके बाद शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, जो कि 26 राउंड में पूरी की गई। 20 साल बाद कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव हुए हैं। इससे पहले कई बार राजीव प्रताप रूडी ने निर्विरोध चुनाव में जीत हासिल की थी।

कौन हैं राजीव प्रताप रूडी?

राजीव प्रताप रूडी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद हैं। मौजूदा समय में वह बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं। इसके अलावा कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। साल 1996 में उन्होंने पहली बार छपरा लोकसभा से चुनाव जीतकर सांसद चुने गए थे। वे बीजेपी में कई बड़े पदों पर भी काम कर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story