Congress Rally: कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगे विवादित नारे, भाजपा ने साधा निशाना

रामलीला मैदान में SIR मुद्दे और वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का आयोजन।
Congress Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से SIR मुद्दे और वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का आयोजन किया गया है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाए जा रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक माहौल काफी गर्मा गया है।
इस कड़ी में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने वीडियो साझा करते हुए दिखाया है कि वीडियो में कांग्रेस पार्टी के नेता PM के खिलाफ 'कब्र खुदेगी मोदी की, आज नहीं तो कल खुदेगी' जैसे विवादित नारे लगा रहे हैं। ऐसे में भाजपा पार्टी के तमाम नेता इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।
संविधान पर हमला- शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की, 'कांग्रेस का एजेंडा साफ है कि ये SIR के लिए नहीं बल्कि संविधान पर हमला है, जिसमें कांग्रेस नेता कब्र खुदेगी मोदी की, आज नहीं तो कल खुदेगी के नारे लगा रहे हैं। इसके अलावा पूनावाला ने रागिनी नायक की तरफ से ट्वीट किए गए पीएम मोदी के AI जनरेटेड वीडियो का भी जिक्र किया है, जिसमें मोदी को चाय बेचते हुए दिखाया गया है।
पूनावाला का आरोप है कि कांग्रेस SIR की आड़ में पीएम मोदी को हटाना चाहती हैं, इसके अलावा पूनावाला ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को दी गई धमकी का भी जिक्र किया है। दूसरी तरफ भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को राम विरोधी बताते हुए निशाना साधा है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली घुसपैठियों के समर्थन वाली है।
So the agenda is clear
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 14, 2025
It’s not about SIR
It is about Sanvidhan pe Vaar
Congress leaders chanting
“Kabr khudegi Modi ki”
“Aaj nahi to kal khudegi”
Recently Ragini Nayak had also tweeted an AI Video showing him as a chaiwala
In name of SIR - they want to eliminate PM… pic.twitter.com/IlRWylVpPh
हमारे प्रिय नेता का अपमान-संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि, 'यह हमारे प्रिय नेता का अपमान है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर वाकई ऐसे नारे लगाए गए हैं, तो यह दर्शाता है कि कांग्रेस अब भी जनता की भावना को समझने में नाकाम रही है। जब-जब कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, जनता ने उन्हें नकारा है।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
