Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, कहा- बीजेपी से उम्मीद नहीं

Congress protests against Delhi air pollution
X

दिल्ली वायु प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस। 

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही, लोगों को जहरीली हवा से बचाने के लिए मास्क भी बांटे जा रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही सियासी जंग में कांग्रेस भी कूद गई है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। साथ ही, लोगों को भी मास्क बांटे गए।

दिल्ली कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'दिल्ली की हवा जहरीली है, मास्क पहनना जरूरी है। भाजपा की नाकामी ने दिल्ली को गैस चैम्बर बना दिया है, और भाजपा से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। मगर कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज से मास्क वितरण की शुरुआत की है।

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने के बाद 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली की हवा में लौटना वाकई चौंकाने वाला है... इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे।

कांग्रेस नेता की इस पोस्ट के अगले दिन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि सरकार को जहां वायु प्रदूषण पर जवाबदेही देनी चाहिए, वहीं हम लोगों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क वितरण करेंगे। इसी कड़ी में आज दिल्ली के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को मास्क बांट रहे हैं। साथ ही, बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story