दिल्ली कांग्रेस का आरोप: देवेंद्र यादव ने कहा- कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही, सरकार 'बेपरवाह'

Congress leader Devendra Yadav criticized the Delhi government.
X
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी के नेता देवेंद्र यादव ने दिल्ली में बढ़ते कैंसर मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही दिल्ली सरकार को भी घेरा।

Congress Party: दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि राजधानी में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन, सरकार आंखे बंद करके बैठी है। उन्होंने पिछले सालों में कैंसर के मरीजों की संख्या का जिक्र करते हुए दिल्ली सरकार से मरीजों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने और लोगों में इस रोग के प्रति जागरूक अभियान चलाने की अपील की है।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के मन जिंदगी खत्म होने का डर बैठ जाता है। वहीं हमारी सरकारें आधुनिक इलाज और सुविधाएं देने में असफल रहीं। उन्होंने मौजूदा सरकार के साथ पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उनके अनुसार साल 2022 में 26735, 2023 में 27561 और साल 2024 में दिल्ली में 28387 कैंसर के मामले दर्ज हुए हैं।

15 लाख से अधिक मामले

देवेंद्र यादव के मुताबिक पूरे देश में 15 लाख से अधिक कैंसर के मरीज हैं। इसके बाद भी केंद्र सरकार की खामोशी महामारी का पैमाना दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जनसंख्या घनत्व के हिसाब से सबसे अधिक कैंसर के मामले हैं। उन्होंने कैंसर विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि इसके प्रमुख कारण दिल्ली की जहरीली हवा, तनाव, धूलकण और बढ़ता प्रदूषण है।

कैंसर के खिलाफ जागरुकता अभियान चलें

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब हवा जहरीली हो तो बीमारी को फैलने से रोकना और भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली में बड़े स्तर पर कैंसर जागरूकता अभियान के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में स्क्रीनिंग एवं आधुनिक इलाज सुविधाओं का विस्तार करने की बहुत जरूरत है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को इस बीमार से निजात मिल सके। यादव ने आगे कहा कि मिलावटी खाना और नशीले पदार्थों का सेवन इस बीमारी के फैलने के मुख्य कारण है।

दिल्ली का प्रदूषण चिंताजनक

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की नकली दवाइयां दिल्ली में खुलेआम बिक रही हैं। इसकी वजह से मरीज इलाज की अपनी जान गवां रहे हैं। उन्होंने इसे राजधानी का सबसे बड़ा दुर्भाग्य बताया। इसके अलावा दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खतरनाक स्तर 400+ के पार जिसके लिए उन्होंने सीधे तौर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि खराब स्वास्थ्य ढांचा और प्रदूषण दिल्ली को बीमारी के दलदल में धकेल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story