NCERT के फैसले पर सवाल: 'ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया तो...', कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी को चेताया

Udit Raj warns BJP over NCERT decision
X

कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना। 

एनसीईआरटी ने कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में पढ़ाया जाएगा। भाजपा इस फैसले का स्वागत कर रही है, लेकिन कांग्रेस का मत अलग है।

एनसीईआरटी ने तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर का इतिहास पढ़ाने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य बच्चों को भारतीय सेना के पराक्रम, भारत की रक्षा रणनीति और कूटनीतिक प्रतिक्रिया से अवगत कराना है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां इस पहल की सराहना कर रहे हैं, वहीं विपक्ष के नेता भी सवाल उठा रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता उदित राज ने स्कूली पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर शामिल करने के लेकर बीजेपी को चेताया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा तो यह भी बात सामने आएगी कि पीओके के ऊपर हमारी सेना ने जब हमला किया, तो हमारे ही विदेश मंत्री ने विश्वासघात किया।

बता दें कि विपक्ष का आरोप रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकी ठिकानों पर हमले से पहले ही पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दे दी थी। विपक्ष यह भी सवाल उठा रहा है कि जब भारतीय सेना पाक अधीन कश्मीर वापस लेने की स्थिति में थी, तब अचानक सीजफायर क्यों किया गया। इससे संबंधित कई आरोप हैं, जो कि लगातार विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे हैं।

भाजपा सांसदों ने NCERT के फैसले को सराहा

भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवीण खंडेलवाल ने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर शामिल करने के फैसले की सराहना की। मनोज तिवारी ने कहा कि देश में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जो कि बच्चों को पढ़ाई जानी चाहिए थी। अब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चों को भारतीय सेना के पराक्रम के साथ ही पड़ोसी देश की साजिशों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

उधर, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी स्कूली पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को हमारी सेनाओं की शौर्य गाथा पढ़ाना और बताना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story