Delhi Politics: ब्राह्मण समाज पर 'विवादित टिप्पणी', उदित राज ने संतोष वर्मा का किया समर्थन

Congress leaders extended support to Santosh Verma
X
ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान देकर फंसे आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान का कांग्रेस नेता उदित राज ने समर्थन किया है। साथ ही, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है।

Congress leader Udit Raj: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने IAS संतोष वर्मा का समर्थन किया है। संतोष वर्मा ने आरक्षण खत्म को लेकर बयान दिया था कि ब्राह्मण अगर अपनी बेटी मेरे बेटे को दान करेगा, उसी दिन आरक्षण खत्म होगा, उससे पहले नहीं। संतोष वर्मा के इस बयान से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। उधर, कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष वर्मा के बयान का समर्थन किया है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने x पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी, योगी और तमाम बीजेपी नेता और RSS रात-दिन वोट लेने के लिए सब हिंदू हैं, कहते रहते हैं। संतोष वर्मा, IAS ने रोटी- बेटी के रिश्ते की ही बात की अर्थात् बात तो वही है, फिर मध्य प्रदेश सरकार ने कारण बताओ नोटिस क्यों दिया है? ब्राह्मण समाज क्यों विरोध कर रहा है? हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों को इसका जवाब देना चाहिए ? इन्हें संतोष वर्मा के साथ खड़ा होना चाहिए वर्ना यह शब्द जुबान पर भी नहीं लाना चाहिए

संतोष वर्मा मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। यह पद मिलने के बाद इन्होंने अपने पहले ही अधिवेशन मे विवादित बयान दिया। इस दौरान इन्होंने ब्राह्मण समाज पर यह विवादित टिप्पणी की थी। इसको लेकर पूरे देश के ब्राह्मण समाज में आक्रोश है।

विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके तहत उन्हें 7 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया। इस दौरान अगर वह जवाब नहीं दे सके तो जरूरी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

संतोष वर्मा ने क्या की थी टिप्पणी

संतोष वर्मा ने 23 बुधवार को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में अजाक्स के मंच पर कहा था कि जब तक कोई ब्राह्मण मेरे बेटे को अपनी बेटी दान न दे और उससे संबंध न बना ले, तब तक आरक्षण खत्म नहीं होना चाहिए यानी तब तक आरक्षण मिलना ही चाहिए। उसका यह बयान सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो गया। इसके बाद देश भर में लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story