Cyber Crime: कुमारी शैलजा ने साधा निशाना, बोलीं- 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर किसानों...

MP Kumari Shailja targeted CM Saini
X

सांसद कुमारी शैलजा ने सीएम सैनी पर साधा निशाना।

Cyber Crime: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने 'मेरी फसल- मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर फर्जीवाड़े को लेकर डिजिटल सिस्टम पर सवाल उठाया।

Cyber Crime: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार के डिजिटल सिस्टम की पोल खुल गई है। 'मेरी फसल- मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर साइबर ठगों ने घुसपैठ कर साइबर ठगी की है। केवल भिवानी में ही लगभग 7780 किसानों की 1,50,000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फसल खराब होने और अपने नाम पर जमीन दर्ज कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। वहीं सिरसा में 39,000 एकड़ बाजरे का फर्जी पंजीकरण किया गया, जबकि किसानों ने ये फसल लगाई तक नहीं थी। इस फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ों का बोनस और मुआवजा लिया गया।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थीं। इनमें से 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' और 'भावांतर भुगतान योजना' फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं। भिवानी और सिरसा जिलों में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है। इन फर्जीवाड़ों ने हरियाणा की बीजेरी सरकार की डिजिटल लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। हजारों किसानों की भूमि और फसलों का रिकॉर्ड साइबर ठगों के नाम पर दर्ज हुआ है, जो ये साबित करता है कि हरियाणा में डेटा सुरक्षा और निगरानी तंत्र पूरी तरह से फेल है।

इस दौरान कुमारी शैलजा ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने बीजेपी सरकार की नीति और नीयत को किसानों के विरोध में बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की डिजिटल इंडिया कि बातें केवल जुमला साबित हुई हैं। जमीनी स्तर पर किसानों को सुरक्षा और पारदर्शिता तक नहीं मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story