दिल्ली में पानी पर सियासत: देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, बोले- दिल्ली में जलसंकट और ये लोग...

Delhi Politics on Water Issue: गर्मियों के मौसम में दिल्ली में पानी की समस्या बढ़ जाती है। इस जलसंकट को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

Delhi Politics on Water Issue: दिल्ली में जलसंकट को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रही है और ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। बीजेपी सरकार समस्या का समाधान निकालने की जगह पिछली सरकार की नाकामियों की चर्चा कर रही है।

'दिल्ली का 50 फीसदी पानी हो रहा बर्बाद'

यादव ने कहा कि दिल्ली की आबादी के हिसाब से दिल्लीवासियों को रोजाना 1290 एमजीडी पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड केवल 990 एमजीडी पानी का ही ट्रीटमेंट कर पा रहा है। इसमें से भी आधे से ज्यादा पानी या तो चोरी हो रहा है या लीकेज के कारण बर्बाद हो रहा है। इस बात की पुष्टि खुद जल बोर्ड द्वारा की गई है।

यमुना का प्रदूषित पानी पी रही दिल्ली

देवेंद्र यादव ने आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को यमुना का प्रदूषित और गंदा पानी पीने के लिए मिल रहा है। 30 अप्रैल 2025 को दिल्ली में गंदे पानी की 811 शिकायतें और पानी न मिलने की 1835 शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार की मंत्री रेखा गुप्ता के बारे में कहा कि वे सिर्फ नए-नए वादे कर रही हैं। अभी तक 37 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में से 25 प्लांट मानकों पर खरे नहीं उतर रहे और पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 604 एमजीडी सीवेज ट्रीटेड पानी में से महज 94 एमजीडी का ही इस्तेमाल हो रहा है। बाकी का पानी नालों में बहाया जा रहा है, जिसके कारण यमुना नदी और ज्यादा दूषित हो रही है।

पानी के बंटवारे को लेकर बोले देवेंद्र यादव

उन्होंने पानी के बंटवारे को लेकर कहा कि दिल्ली में पानी का बंटवारा बेहद अन्यायपूर्ण है। कुछ इलाकों में 53 लीटर प्रति व्यक्ति पानी दिया जाता है, तो कुछ इलाकों में 200 लीटर से ज्यादा पानी दिया जा रहा है। ज्यादा आबादी वाले इलाकों में पानी की कमी है, तो कम आबादी वाले इलाकों में पानी की भरमार है।

देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार से की ये मांग

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार से मांग की कि दिल्ली जल बोर्ड की कार्यशैली में सुधार किया जाए। साथ ही दिल्लीवासियों को समान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story