नेशनल हेराल्ड केस: आप और कांग्रेस के बीच बढ़ी दूरियां, एक-दूसरे को बता रहे बीजेपी का 'एजेंट'

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में भिड़ गई हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी का एजेंट बता रही हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
नेशनल हेराल्ड केस पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक खेल खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, उन्हें जेल जाना चाहिए। मुझे बताएं कि हमारे खिलाफ झूठे मामले क्यों बनाए जाते हैं। हमें बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया जाता है, जबकि जिनके खिलाफ सबूत हैं, वे अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने भी नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आज तक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया है। 2014 का लोकसभा चुनाव भी जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता, लेकिन उस पर भी कुछ नहीं किया। आजकल लोग बोलने लगे हैं कि कांग्रेस ने समझौता कर रखा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी समझौते के राजनीति नहीं करती। भले ही हमारे नेताओं पर छापे मारें, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
देवेंद्र यादव ने 'आप' से पूछा ये सवाल
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने जब भी गांधी परिवार को समन भेजा, वह भागे नहीं बल्कि जाकर जवाब दिया। यह भी बताया कि जिस तरह से सेलेक्टिव ढंग से विपक्ष को निशाना साधा जा रहा है, वह लोकतंत्र के मूल भाव के खिलाफ है। लेकिन कहीं न कहीं केजरीवाल, जो अन्य लोगों के हाथों में खेल रहे हैं, आज भी इस तरह का बयान दे रहे हैं। मुझे खेद है कि ये वही केजरीवाल है, जिन्हें चुनाव से पहले रिहा कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि जब हरियायाा का चुनाव आता है, रिहा कर दिया जाता है। जब दिल्ली चुनाव आता है, तब रिहा हो जाते हैं। उन्होंने पूछा कि अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि चुनाव से पहले उन्हें क्यों छोड़ दिया जाता है।
