Coldrif Syrup: एमपी में बच्चों की मौत के बाद दिल्ली सरकार सख्त, बैन की कोल्ड्रिफ सिरप

Health Minister Pankaj Singh announced for Coldrif Cough Syrup Ban
X

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

Coldrif Syrup: दिल्ली में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों, क्लिनिक, केमिस्ट दुकानों में ये दवा न ही प्रेस्क्राइब की जाए और न ही बेची जाए।

Coldrif Syrup: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के कारण 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इस सिरप पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को साफतौर पर कहा है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप को न ही प्रेस्क्राइब किया जाए और न ही बेचा जाए।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ये सख्त कदम उठाया है। पिछले 6 महीने से इस सिरप बनाने वाली कंपनी को दिल्ली सरकार की तरफ से कोई टेंडर नगीं दिया गया है। साथ ही सभी अस्पतालों, क्लिनिक, केमिस्ट दुकानों को निर्देश दिया गया है कि इस कफ सिरफ को न ही खरीदा जाए और न ही बेचा जाए। इस दवा को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा रहा है।

वहीं ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। DCGI के प्रमुख डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने 7 अक्टूबर को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल और तैयार उत्पादों की जांच बेहद जरूरी है। दवाओं का निर्माण करने के लिए ड्रग्स नियम, 1945 का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

बता दें कि कफ सिरप पीने के कारण बच्चों की मौत मामले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में इस कफ सिरप को पर्चे में लिखने वाले डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी रंगनाथन को शुक्रवार को छिंदवाड़ा की परासिया कोर्ट में पेश किया गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने जानकारी दी कि विशेष जांच दल (SIT) ने रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसकी मेडिकल जांच की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story