CNG Cylinder Blast: दिल्ली के गोदाम में सीएनजी सिलेंडर फटने से 4 घायल, इलाज के दौरान 2 मासूम भाइयों की मौत

नंद नगरी इलाके के गोदाम में CNG सिलेंडर में विस्फोट
CNG Cylinder Blast In Delhi: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार को एक गोदाम में सीएनजी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 3 नाबालिग भाई-बहन समेत 4 लोग घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, इनमें से 2 छोटे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अभी इस पर पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि यह ब्लास्ट सुंदर नगरी स्थित एक गोदाम में हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस गोदाम का इस्तेमाल पुराने सीएनजी सिलेंडरों को इकट्ठा करके रखने और उनकी मरम्मत करने के लिए किया जाता था। बताया जा रहा है कि गोदाम में मरम्मत के दौरान सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ।
2 मासूम बच्चों की इलाज के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक, गोदाम में सिलेंडर की मरम्मत के दौरान वह फट गया। इस धमाके से गोदाम का लोहे का गेट टूट गया, जो बाहर खेल रहे बच्चों को जाकर लग गया। इसके चलते 4, 7 और 9 साल की उम्र के तीन भाई-बहन घायल हो गए। सूचना एजेंसी के मुताबिक, इनमें से दो मासूम भाइयों ने इलाज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा गोदाम के अंदर काम कर रहा एक कर्मचारी भी घायल हो गया। उसकी पहचान अरशद (25) के रूप में हुई है।
सभी घायलों को तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, उन सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि धमाके के बाद कोई आग नहीं लगी थी, लेकिन धमाके के शॉकवेव से इमारत और आसपास की संपत्तियों को थोड़ा नुकसान हुआ है।
#WATCH | Delhi: At approx. 04:33 PM, information was received at PS Nand Nagri regarding the blast of a CNG cylinder, resulting in injuries to three children in K-Block. Upon reaching the location, the police team found that the incident had occurred at a godown located at Sunder… pic.twitter.com/DjNUUl7CeR
— ANI (@ANI) May 31, 2025
हादसे की हो रही जांच
दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से सबूत और नमूने इकठ्ठा किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम लंबे समय से इस तरह के खतरनाक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने गोदाम के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।
