Jewar Airport: सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, पीएम मोदी 30 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन!

सीएम योगी ने किया जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण
Jewar Airport: शनिवार को सीएम योगी ने नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों का निरीक्षण किया। सीएम ने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों में घूमकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। साथ ही सीएम ने सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नोएडा का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट औद्योगिक विस्तार और प्रदेश की आर्थिक प्रगति के साथ ही रोजगार देने का नया केंद्र भी बनेगा। वहीं जेवर विधानसभा से BJP विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल एनसीआर की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश और विकास के नए युग की तरफ ले जाएगा।
पीएम के हाथों होगा उद्घाटन
नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को पीएम मोदी के हाथों होना है। सीएम के दौरे से पहले यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया था कि नोएडा एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी के आने की डेट नहीं मिल पा रही थी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर भी जेवर एयरपोर्ट पर तैयारियां जोरों पर है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसमें सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया जा रहा है।
इसके अलावा एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग की तैयारियां भी की जा रही हैं। इसके अलावा दो दिन पहले ही यात्रियों के आगमन और विमान सेवाएं शुरू करने का ट्रायल भी शुरू किया गया था। वहीं अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को फिर से ट्रायल किया जाएगा।
सीएम योगी ने एक्स पर किया पोस्ट
इस दौरे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल X हैंडल से एक पोस्ट किया गया। इसके कैप्शन में लिखा था, 'सीएम ने आज गौतमबुद्धनगर के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा इससे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।'
