Bhangel Elevated Road: 25 सितंबर को मिल सकती है नोएडा को बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

25 सितंबर को मिल सकती है नोएडा को बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगी राहत
X
Bhangel Elevated Road: 25 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड और स्ट-टू-वंडर पार्क का उद्घाटन करेंगे। जाम से राहत मिलेगी।

नोएडा के बरौला से भंगेल तक बने एलिवेटेड रोड के शुरू होने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 सितंबर को नोएडा दौरे पर आ सकते हैं और इसी दौरान इस रोड का उद्घाटन करेंगे। हालांकि उनके दौरे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

लगभग 5.5 किलोमीटर लंबे इस भंगेल एलिवेटेड रोड के शुरू होने से दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। यह परियोजना जून 2020 में शुरू की गई थी और दिसंबर 2022 तक पूरी होनी थी, लेकिन कोविड-19 और अन्य कारणों से इसमें देरी हुई। अब इसके शुरू होने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

वेस्ट-टू-वंडर पार्क का भी शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 सितंबर को नोएडा के पहले वेस्ट-टू-वंडर पार्क का भी शुभारंभ करेंगे। इस पार्क को लगभग 15 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यहां स्क्रैप लोहे और प्लास्टिक कचरे से बनी करीब 800 जानवरों की मूर्तियां लगाई गई हैं। इसे बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन का बेहतर स्थल माना जा रहा है।

पार्क की खासियत

3 हिस्सों में बांटा गया

  • पहला भाग: एम्फीथिएटर, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने की जगह और प्रदर्शनी स्थल।
  • दूसरा भाग: वर्षावन, रेगिस्तान और वेटलैंड।
  • तीसरा भाग: समुद्री और ध्रुवीय पारिस्थितिक तंत्र।

यहां जिप-लाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज भी होंगी। भविष्य में बैटरी से चलने वाली ई-कार्ट के जरिए आगंतुकों को जंगल नाइट सफारी का अनुभव भी मिलेगा।

पार्क की एंट्री और फीस

  • एंट्री गेट: एक दलित प्रेरणा स्थल की ओर और दूसरा सेक्टर-94 मेट्रो स्टेशन की ओर बनाया गया है।
  • पार्किंग: महामाया फ्लाईओवर के पास 500 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा।
  • एंट्री फीस: 100 रुपये प्रति व्यक्ति तय की गई है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story