CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे नोएडा का दौरा, करेंगे कई उद्घाटन

UP CM Yogi Adityanath and Defence Minister Rajnath Singh
X

सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नोएडा दौरे पर हैं। इस दौरान वे एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे।

CM Yogi Noida Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ नोएडा का दौरा करेंगे। सीएम योगी सेक्टर 81 में एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री के साथ एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री का काफिला हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगा, जो शाम तक वापस लौटेगा।

सीएम का ये दौरा रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में हो रहे इनवेस्टमेंट और डेवलमेंट को लेकर विशेष माना जा रहा है। सीएम योगी के इस विशेष कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी का विमान 2:45 बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद सीएम योगी 2:50 बजे हेलिकॉप्टर से नोएडा के लिए रवाना होंगे। 3:05 बजे हेलिकॉप्टर नोएडा के 113 में स्थित हैलिपैड पर लैंड करेगा। सीएम योगी सेक्टर 113 से सड़क मार्ग के द्वारा सेक्टर 81 पहुंचेंगे, जहां ड्रोन और एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया है।

सीएम योगी 3:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ उद्धघाटन समारोह में शामिल रहेंगे। ऐसा माना जा रहा कि ये रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में नोएडा और यूपी को एक नई पहचान दिलाने की पहल है। उद्धघाटन कार्यक्रम के बाद योगी का काफिला 4:30 बजे सेक्टर 113 में स्थित हेलिपैड पर वापस लौटेगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट के रवाना होगें और फिर वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे भंगेल-बरौला एवलिवेटेड रोड का भी उद्घाटन कर सकते हैं।

सीएम के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। नोएडा पुलिस ने कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर ट्रैफिक व सुरक्षा की विशेष योजना बनाई है। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि नोएडा इस पहल से रक्षा और एयरस्पेस उद्योगों का नया हब बनेगा। इससे रोजगार और निवेश के भी अवसर बढ़ेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story