CM Rekha Gupta: हटाई गई सीएम की 'Z' सुरक्षा, CRPF नहीं अब दिल्ली पुलिस करेगी रक्षा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला।
CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी थी। हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एक बार फिर सीएम की सुरक्षा में बदलाव किए गए हैं। केंद्र सरकार ने सीएम रेखा गुप्ता की जेड श्रेणी की सुरक्षा हटा दी है। अब सीएम की सुरक्षा वापस दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।
बता दें कि 20 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता सिविल लाइन्स स्थित कैंप ऑफिस में सुबह 7 बजे जन सुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ था। इस हादसे में सीएम को काफी चोटें भी आई थीं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री की 'हत्या की साजिश' के संबंध में केस दर्ज किया। हमले के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी थी। इसके तहत दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी सीएम की सुरक्षा में शामिल किया गया था। हालांकि अब ये सुरक्षा वापस ले ली गई है और सीएम की सुरक्षा दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने सीएम पर हुए हमले के मामले में हमलावर राजेश खिमजी सकरिया को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। इसके दो दिन बाद ही उसके दोस्त तहसीन सैय्यद को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार कर लिया गया। तहसीन ने राजेश को पैसे थे और लगातार संपर्क में था। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इन लोगों का सीएम रेखा गुप्ता को चाकू मारने का प्लान था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से वे चाकू ले जाने में नाकामयाब रहा। उसने सिविल लाइन्स इलाके में ही चाकू फेंक दिया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राजेश मुख्यमंत्री आवास पर जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट गया था। हालांकि वहां पर कड़ी सुरक्षा होने के कारण वो वापस आ गया। इसके बाद वो सीएम के शालीमार बाग वाले आवास पर पहुंचा। इसके बाद वो सिविल लाइन्स स्थित सीएम कार्यालय में अपनी समस्या की सुनवाई का बहाना लेकर पहुंचा था।
