CM Rekha Gupta: मनीष सिसोदिया के समन को लेकर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, अरविंद केजरीवाल पर भी किया वार

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
CM Rekha Gupta: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की तरफ से समन दिया गया था। इस समन ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। मनीष सिसोदिया कथित दिल्ली कक्षा निर्माण घोटाले की जांच के लिए एसीबी के समन के जवाब में एसीबी कार्यालय पहुंच चुके हैं।
वहीं इस मामले में सीएम रेखा गुप्ता ने हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। आप नेताओं ने जो किया है, उन्हें वो भुगतना होगा। उन्होंने मनीष सिसोदिया के साथ ही अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को भी कोर्ट में पेश होने पड़ेगा। अभी तो आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी पंजाब से दिल्ली लौटना पड़ेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भगोड़ा करार देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है, जो अपनी जिम्मेदारियों से भागें। जिसने जो कर्म किया है, उसे वो भुगतना पड़ेगा।
सीएम ने मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। सीएम के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है क्योंकि हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एसीबी जांच को दिल्ली सरकार की 'राजनीतिक साजिश' करार दिया है।
बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ कथित क्लासरूम निर्माण घोटाले में जांच की जा रही है। इसके कारण एसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। सिसोदिया और अन्य AAP नेताओं पर क्लासपूम बनवाने के नाम पर अनियमितताओं का आरोप है। जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब भी बीजेपी ने शिक्षा बजट के दुरुपयोग का दावा किया था। अब ये केस कोर्ट में पहुंच सकता है और सियासत में हलचल देखने को मिल सकती है।
